Advertisement

Realme 3i की सेल आज, शुरुआती कीमत 7,999 रुपये

Realme 3i को आज फिर से भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है.

Realme 3i Realme 3i
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

Realme 3i की बिक्री आज फिर से भारत में होने जा रही है. ग्राहक आज इसे रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था. इसकी खास बातों का जिक्र करें तो इसमें MediaTek Helio P60 प्रोसेसर, डुअलर रियर कैमरा सेटअप, 4,230mAh बैटरी और 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement

Realme 3i की कीमत भारत में 7,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस वेरिएंट 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की है. वहीं 4GB + 64GB की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

आज Realme 3i की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. सेल ऑफर्स की बात करें तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक, HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा.

वहीं रियलमी की वेबसाइट पर ग्राहकों को MobiKwik के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत सुपरकैश और जियो की ओर से 5,300 रुपये तक के फायदे मिलेंगे.

Realme 3i के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और इसमें 3GB रैम +32GB स्टोरेज और 4GB रैम +64GB स्टोरेज के साथ 12Nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.0Ghz की स्पीड वाला MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.2-इंच HD+ (1520X720 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Realme 3i के रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे मौजूद हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 13MP का AI कैमरा दिया गया है. Realme 3i की बैटरी 4230mAh की है, साथ ही यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement