
Realme 5 और Realme 5 Pro को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इन स्मार्टफोन्स ने लॉन्चिंग से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली हैं क्योंकि ये कंपनी के पहले स्मार्टफोन्स हैं, जिनमें क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन मिलेगा. फिलहाल इनकी लॉन्चिंग से पहले रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ इन दोनों नए फोन्स के बारे में कुछ खास बातें शेयर की हैं. सबसे खास बात ये है कि Realme 5 की कीमत 10 हजार रुपये के अंदर होगी.
एक हालिया ट्वीट में सेठ ने बताया है कि Realme 5 भारत में लॉन्च होने वाला 10 हजार रुपये के अंदर दुनिया का पहला क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन है. 91मोबाइल्स ने हाल के रिपोर्ट में बताया था कि Realme 5 10 हजार रुपये के अंदर ही लॉन्च होगा. उससे भी बड़ी बात ये है कि Realme 5 की भारत में शुरुआत 8,999 रुपये से हो सकती है. ये कीमत Realme 3 के बराबर ही है.
Realme 5 की कीमत को लेकर पुष्टि करने के अलावा रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ये भी जानकारी दी है कि क्वॉलकॉम का ये नया पावरफुल प्रोसेसर भारत में पहली बार लॉन्च होने जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है. हाल ही में इसे Geekbench लिस्टिंग में भी देखा गया था. अभी तक भारत में इस प्रोसेसर के साथ कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन अगले हफ्ते दो नए स्मार्टफोन Realme 5 और Mi A3 लॉन्च हो सकते हैं.
रियलमी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि Realme 5 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. ऐसे में रियलमी का ये पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें इतनी बड़ी बैटरी दी जाएगी. जहां तक क्वॉड कैमरा सेटअप की बात है तो इस स्मार्टफोन में 16MP प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, एक 4cm मैक्रो लेंस और डेफ्थ सेंसर मिलेगा.
दूसरी तरफ Realme 5 Pro की बात करें तो इसके क्वॉड कैमरा सेटअप में 48MP सोनी IMX586 सेंसर दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही यहां VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. फिलहाल इसकी बैटरी और प्रोसेसर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.