
Realme 5 Pro को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से होगी. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने Realme 5 के साथ लॉन्च किया गया था. Realme 5 को पहले भी कई बार सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है. रियलमी 5 प्रो के साथ ही कंपनी Realme Buds 2 वायर्ड हेडफोन्स को भी सेल करेगी.
Realme 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस वेरिएंट 4GB/64GB के लिए रखी गई है. वहीं 6GB + 64GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को ग्राहक क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. Realme Buds 2 को कंपनी की वेबसाइट पर 599 रुपये में सेल किया जाएगा.
Realme 5 Pro के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इसमें रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलायंस जियो और पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप के साथ 7,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा पेटीएम UPI से फोन खरीदने पर ग्राहकों को 2,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट ऑफर की बात करें तो यहां ग्राहकों को कुछ बैंकों के ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI का लाभ मिलेगा.
Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. वहीं फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप (48MP+8MP+2MP+2MP) दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,035mAh की है और यहां VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है.