Advertisement

क्वॉड रियर कैमरे के साथ Realme 5i भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme 5i को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसे एक लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो के जरिए लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Realme 5 स्मार्टफोन का ही डाउनग्रेडेड वर्जन है.

Realme 5i Realme 5i
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

  • Realme 5i की कीमत भारत में 8,999 रुपये रखी गई है
  • इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है

Realme 5i को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसे एक लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो के जरिए लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Realme 5 स्मार्टफोन का ही डाउनग्रेडेड वर्जन है. 5i को इस हफ्ते की शुरुआत में वियतनाम में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला बाजार में Redmi Note 8 और सैमसंग Galaxy M20 से रहेगा.

Advertisement

Realme 5i की कीमत भारत में 8,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसकी बिक्री 15 जनवरी, दिन बुधवार से शुरू होगी. 15 जनवरी को सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Realme 5i के साथ जियो यूजर्स को 7,550 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही MobiKwik के जरिए 10 प्रतिशत सुपरकैश भी ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को Cashify के जरिए एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा होगा. याद के तौर पर बता दें Realme 5 को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

Realme 5i के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1 पर चलता है और इसमें 269ppi पिक्सल डेनसिटी और 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.52-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस डिस्प्ले पैनल में प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का भी सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Realme 5i के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 12MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है.

Realme 5i की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement