Advertisement

भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा Realme 5s, होंगी ये खूबियां

Realme 5s को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी धीरे-धीरे इस फोन के बारे में जानकारियां दे रही है. ये जानकारियां फ्लिपकार्ट टीजर पेज के जरिए दी जा रही हैं. हालिया टीजर से ये जानकारी मिली है कि Realme 5s वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा.

Realme 5s Realme 5s
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

  • Realme 5s में मिलेगा 5,000mAh की बैटरी
  • इस स्मार्टफोन में मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा
Realme 5s को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी धीरे-धीरे इस फोन के बारे में जानकारियां दे रही है. ये जानकारियां फ्लिपकार्ट टीजर पेज के जरिए दी जा रही हैं. हालिया टीजर से ये जानकारी मिली है कि Realme 5s वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा. पहले फ्लिपकार्ट टीजर में फोन का केवल बैक पोर्शन ही दिखाया गया था, हालांकि अब यहां फोन के फ्रंट पोर्शन को भी शोकेस किया गया है. नए टीजर से ये साफ है कि Realme 5s में Realme 5 और Realme 5 Pro की तरह वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा.

नए अपडेटेड फ्लिपकार्ट टीजर पेज पर Realme 5s के फ्रंट पोर्शन को देखा जा सकता है. इस फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और डिस्प्ले के बॉटम में एक छोटे सा चिन दिखाई दे रहा है. पावर बटन इस फोन के राइट एज में दिया गया है. याद के तौर पर बता दें Realme 5 और Realme 5 Pro वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है. इसी तरह के डिस्प्ले नॉच के साथ Realme 5s को भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

Realme 5s में डायमंड-कट बैक पैनल और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा. टीजर पेज में ये पुष्टि की गई है कि यहां बैक में मेन सेंसर 48MP का होगा. टीजर पेज में ये भी बताया गया है कि Realme 5s, 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. फिलहाल फोन के इंटरनल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. चूंकि लॉन्चिंग की तारीख काफी नजदीक आते जा रही है, ऐसे में संभव है कि कंपनी आने वाले समय में और कई जानकारियां साझा करेगी.

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में सेंसर सेटअप Realme 5 Pro की तरह ही होगा. यहां 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक वाइड एंगल लेंस, एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है. इसे भारत में BIS सर्टिफिकेशन और थाईलैंड में NBTC सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement