Advertisement

Realme 5 से ज्यादा हो सकती है Realme 6 की कीमत, कंपनी ने दिए संकेत

Realme 6 और Realme 6 Pro को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 90Hz डिस्प्ले और 64MP कैमरे जैसे कई मेजर अपडेट्स देखने को मिलेंगे.

Realme 6 Series Launch Banner Realme 6 Series Launch Banner
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

Realme 6 और Realme 6 Pro को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे इसके टीजर्स जारी कर रही है. अब तक कंपनी ने जानकारी दे दी है कि Realme 6 सीरीज में 64MP AI क्वॉड कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट, 30W फास्ट-चार्जिंग और पंच-होल डिजाइन दिया जाएगा.

साथ ही एक हालिया लीक में ये जानकारी भी सामने आई थी कि Realme 6 और Realme 6 Pro की शुरुआती कीमतें क्रमश: 9,999 रुपये और 13,999 रुपये होंगी. हालांकि, ऑफिशियल प्राइस ज्यादा हो सकती हैं. ऐसे संकेत रियलमी इंडिया के CMO के ट्वीट से मिल रहे हैं.

Advertisement

रियलमी इंडिया के CMO Francis Wang ने एक ट्वीट में कहा है, 'अगर कीमत के लिहाज से बात करें तो Realme 6, Realme 5 का अपग्रेड नहीं होगा. हमनें अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को रीडिफाइन किया है. Realme 6 हमारा नया प्रो है. उम्मीद है कि ये कीमत की बात को स्पष्ट करता है. 5 मार्च को मिलते हैं.' इससे ये समझा जा सकता है कि Realme 6 की कीमत Realme 5 से ज्यादा होगी.

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स

Realme द्वारा ये संकेत दिए जा रहे हैं कि Realme 6 और Realme 6 Pro की कीमतें Realme 5 और Realme 5 Pro की तरह नहीं होंगी. इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 90Hz डिस्प्ले और 64MP कैमरे जैसे कई मेजर अपडेट्स देखने को मिलेंगे, ऐसे में कीमतों में बढ़ोतरी उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, रियलमी के डिवाइसेज की कीमतें काफी कॉम्पिटिटिव होती हैं.

Advertisement

Realme 6 और Realme 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इनें HD+ LCD डिस्प्ले, एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI 1.0 कस्टम स्किन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. वहीं, Pro वेरिएंट में 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. इसी तरह Realme 6 में MediaTek Helio G90 प्रोसेसर दिए जाने की भी जानकारी मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement