Advertisement

Realme का 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन 15 अगस्त को होगा लॉन्च

Realme के अपकमिंग 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को चीन में 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

Realme ने ये कंफर्म कर दिया है कि 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को चीन में 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले 8 अगस्त को कंपनी द्वारा भारत में इसी कैमरा टेक्नोलॉजी को शोकेस किया जाएगा. अपने अनाउंसमेंट पोस्ट में रियलमी ने जानकारी दी है कि 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा. चर्चा है कि रियलमी द्वारा सैमसंग के ISOCELL Bright GW1 सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि कंपनी द्वारा इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है.

Advertisement

रियलमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर ये जानकारी दी है कि भारत में 64MP कैमरा टेक्नोलॉजी को पेश किए जाने के बाद इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. जारी पोस्टर में स्मार्टफोन कुछ खास जानकारियां सार्वजनिक नहीं की गईं हैं, लेकिन क्वॉड कैमरा सेटअप होने की पुष्टि जरूर की गई है.

रियमली इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ये कंफर्म किया था कि 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन रियमली इंडिया द्वारा जारी मीडिया इनवाइट में इस इवेंट को कैमरा इनोवेशन इवेंट कहा है और बताया गया है कि इस दौरान क्वॉड कैमरा टेक्नोलॉजी की झलक दिखाई जाएगी. ऐसे में फिलहाल ये साफ नहीं हो पा रहा है कि कंपनी 8 अगस्त को ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी या केवल इसे भारत में शोकेस कर सीधे चीन में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें फिलहाल इस 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन के नाम को भी सीक्रेट रखा गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कंपनी के Realme X सीरीद का हिस्सा हो सकता है या कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए पूरी तरह से एक नया सीरीज उतार सकती है. उम्मीद की जा रही है रियलमी के इस अपकमिंग फोन में सैमसंग के ISOCELL Bright GW1 सेंसर को इंटीग्रेट किया जा सकता है. इस सेंसर की घोषणा इसी साल की गई थी. अभी इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement