Advertisement

Realme 7 vs Realme 6: जानें इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या कुछ है अलग

रियलमी ने साल की शुरुआत में Realme 6 को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके अपग्रेड Realme 7 को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों में काफी कुछ एक जैसा भी है और काफी कुछ अलग भी है. आइए जानते हैं इन दोनों के बारे में.

Realme 7 Realme 7
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • Realme 6 की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है
  • Realme 7 की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है
  • दोनों ही फोन्स Realme UI पर चलते हैं

रियलमी ने साल की शुरुआत में Realme 6 को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके अपग्रेड Realme 7 को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों में काफी कुछ एक जैसा भी है और काफी कुछ अलग भी है. आइए जानते हैं इन दोनों के बारे में.

प्राइस और वेरिएंट्स:

Realme 7 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं, Realme 6 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. ग्राहक Realme 7 को मिस्ट वाइट और मिस्ट ब्लू और Realme 6 को कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Advertisement

डिस्प्ले:

Realme 6 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ 6.5-इंच डिस्प्ले मिलता है. वहीं, Realme 7 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. दोनों ही डिस्प्ले पंच होल डिजाइन में मिलता है.

Realme 6

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर:

Realme 6 MediaTek Helio G90T प्रोसेसर के साथ आता है. वहीं, Realme 7 में कंपनी ने नया MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया है. दोनों में ही 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है. साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलते हैं.

कैमरा:

Realme 7 और Realme 6 दोनों के ही रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में दोनों ही फोन्स में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP के दो और कैमरे मिलते हैं. सेल्फी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

बैटरी:

Realme 7 में 5000mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. वहीं, Realme 6 में 4300mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement