Advertisement

Realme 9 Pro और 9 Pro+ की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, मिलेगा 50MP का कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगी. दोनों ही फोन में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

Realme 9 Pro Realme 9 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • Realme 9 Pro सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म
  • 16 फरवरी को लॉन्च होंगे दो नए स्मार्टफोन
  • 5G सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन भारत में 16 फरवरी को लॉन्च होने वाले हैं. कंपनी की इनकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. दोनों ही स्मार्टफोन 5G फीचर के साथ आएंगे. साथ ही कंपनी के CEO माधव सेठ ने इसकी कीमत को लेकर भी हिंट दिया है. आइए जानते हैं Realme 9 Pro+ और Realme 9 Pro में क्या खास होगा. 

Advertisement

Realme 9 Pro सीरीज की लॉन्च डेट 

रियलमी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. दोनों ही स्मार्टफोन 16 फरवरी की दोपहर 1.30 बजे भारत में लॉन्च होंगे. कंपनी लॉन्च इवेंट को सोशल मीडिया पर टीज कर रही है. भारत के साथ ही Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होंगे.

क्या होगी कीमत? 

Realme के वीपी माधव सेठ ने YouTube पर AskMadhav सेशन में बताया कि Realme 9 Pro सीरीज की कीमत 15 हजार रुपये से ज्यादा होगी. उन्होंने बताया, 'चूंकि ब्रांड ने साल 2022 में प्रीमियम होने का लक्ष्य रखा है, हम 9 Pro सीरीज की कीमत को 15 हजार रुपये के ऊपर रखेंगे. प्रो सीरीज में सभी स्मार्टफोन 5G फीचर के साथ आएंगे, जिससे ज्यादा प्रीमियम मिड-रेंज एक्सपीरियंस मिलेगा.'

क्या होंगे फीचर्स? 

Realme 9 Pro और 9 Pro+ के सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑफिशियल नहीं हुए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और लाइट शिफ्ट डिजाइन के साथ आएंगे. स्मार्टफोन सीरीज के लिस्टिंग पेज के मुताबिक, Realme 9 Pro+ में 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जो optical image stabilisation (OIS) के साथ आएगा. फोन में octa-core MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर लगा होगा. 

Advertisement

वहीं कंपनी की इंडोनेशिया साइट पर भी डिवाइस के कुछ फीचर्स लिस्ट हैं, जिसके मुताबिक Realme 9 Pro+ में 60W की SuperDart फास्ट चार्जिंग, Super AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और NFC सपोर्ट मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme 9 Pro स्मार्टफोन में 64MP का नाइटस्केप कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W Dart Charge फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement