
Realme द्वारा 29 नवंबर को फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर ब्लैक फ्राइडे सेल का आयोजन किया जाएगा. इस सेल के दौरान कंपनी द्वारा नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को भी स्पेशल ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. 26 नवंबर को इसके लिए पहली सेल रखी गई थी, जिसमें केवल इनवाइट-ओनली तौर पर स्मार्टफोन की बिक्री की गई थी. हालांकि इस ब्लैक फ्राइडे सेल में ये 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगा.
रियलमी की ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान कंपनी के बाकी स्मार्टफोन्स जैसे Realme C2, Realme 3, Realme 3 Pro, Realme 3i, Realme 5 Pro और Realme X पर भी डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. कंपनी द्वारा इन्हीं ऑफर्स को फ्लिपकार्ट पर 1 दिसंबर से शुरू होने वाले बिग शॉपिंग डेज इवेंट के दौरान भी दिया जाएगा. सेल की शुरुआत 1 दिसंबर 12:00AM से होगी जो 5 दिसंबर 11:59PM तक जारी रहेगी. इस दौरान डील्स और डिस्काउंट का लाभ रियलमी की वेबसाइट पर भी लिया जा सकेगा.
ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान नए Realme X2 Pro के लिए सेल की शुरुआत 29 नवंबर को 12:00AM से शुरू होगी और ये सेल 11:59 PM तक जारी रहेगी. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. आपको बता दें इसी दौरान Realme 5s को भी पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से इसे खरीद पाएंगे. इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है.
रियलमी ने Osmo Mobile 3 गिंबल के लिए DJI के साथ भी साझेदारी की है. ऐसे में कंपनी द्वारा ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान Realme X2 Pro और DJI Osmo Mobile 3 बंडल को ऑफर किया जाएगा. इस डील में ग्राहक 1,000 रुपये की बचत कर पाएंगे.
नए स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी के दूसरे स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स की बात करें तो ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान Realme C2, 5, 5 Pro, 3, 3i, Realme X और XT पर 1,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही कंपनी द्वारा HDFC डेबिट कार्ड्स पर 500 रुपये तक 10 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है.
Realme C2 को ग्राहक सेल के दौरान 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. इसी तरह Realme 5 Pro की बिक्री 12,999 रुपये में होगी और यूजर्स रियलमी इंडिया स्टोर पर कूपन के जरिए और फ्लिपकार्ट पर एडिशन प्रीपेड ऑफर के जरिए 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ ले पाएंगे. Realme 3 की बात करें तो ग्राहक इसे 1,500 रुपये की छूट के बाद 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. इस कीमत में 4GB/64GB वेरिएंट मिलेगा. वहीं 3GB/64GB वेरिएंट को ग्राहक 1,000 रुपये की छूट के बाद 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसके अलावा 32GB स्टोरेज वेरिएंट पर ग्राहक 500 रुपये की छूट का फायदा उठा सकेंगे और इसे 7,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
Realme 3i को ग्राहक रियलमी की वेबसाइट पर 500 रुपये के कूपन के जरिए 7,499 रुपये में खरीद पाएंगे और फ्लिपकार्ट पर प्रीपेड के जरिए एडिशनल 1,000 रुपये की छूट प्राप्त कर पाएंगे. Realme x की बात करें तो ग्राहक इसे 1,000 रुपये की छूट के बाद 16,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही ग्राहक फ्लिपकार्ट पर प्रीपेड ऑफर के तहत 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ ले पाएंगे. इस बार Realme XT पर केवल HDFC बैंक ऑफर दिया जा रहा है. इन सबके अलावा आपको बता दें 26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच रियलमी पावर बैंक को फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर 1,699 रुपये की जगह 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.