Advertisement

बजट स्मार्टफोन Realme C2 की जानकारियां आईं सामने, ये हो सकती है कीमत

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी 22 अप्रैल को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक इवेंट के दौरान अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी 3 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि कंपनी इस दिन बजट स्मार्टफोन रियलमी सी2 को भी लॉन्च करेगी.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

Realme अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme 3 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन को 22 अप्रैल को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. अब एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि Realme 3 Pro के साथ एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C2 को भी लॉन्च करने वाली है. ये Realme C1 का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल Realme 2 Pro के साथ लॉन्च किया गया था.

Advertisement

हालांकि ध्यान रखने वाली बात ये है कि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद है कि कंपनी Realme C2 के बारे में जल्द ही कोई जानकारी दे दे. बहरहाल लॉन्च से पहले 91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में कथित C2 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है. सोर्सेज ने पब्लिकेशन को ये जानकारी दी है कि Realme C1 की तुलान में C2 में ज्यादा अपग्रेड दिया जाएगा. साथ ही आपको बता दें Realme C1 (2019) को भी इस साल जनवरी के महीने में लॉन्च किया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Realme C2 में Helio P22 प्रोसेसर मिलेगा. जबकि C1 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया था. साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा. जबकि सी1 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद था. बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4,230AmAh की बैटरी दी जा सकती है. साथ ही इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलने की उम्मीद है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक Realme C2 का सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच में दिया जाएगा. यानी पिछले स्मार्टफोन की तुलना में इसमें काफी कम बेजल्स देखने को मिलेंगे. Realme C1 में iPhone X जैसा नॉच दिया गया था. इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि सी2 में बैक पैनल में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपये से शुरू हो सकती है. जहां तक लॉन्चिंग की बात है तो बहुत हद तक ये मुमकिन है कि कंपनी Realme C2 को इस दिन लॉन्च करे क्योंकि Realme 2 Pro के साथ C1 को भी सरप्राइज के तौर पर लॉन्च किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement