
Realme मोबाइल्स ने भारत में अपने अपकमिंग रियलमी फ्रीडम सेल की घोषणा कर दी है. कंपनी इस सेल की शुरुआत 1 अगस्त से करेगी और ये सेल 3 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट और रियमली ऑनलाइन स्टोर पर किया जाएगा. सेल के दौरान Realme 3 Pro, Realme 2 Pro और Realme C1 स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती देखने को मिलेगी. साथ ही रियमली फ्रीडम सेल के दौरान Realme 3 स्मार्टफोन के एक नए डायमंड रेड कलर वेरिएंट को भी रिलीज किया जाएगा. कंपनी ने 9 मिलियन यूजर्स को सेलिब्रेट करने के लिए इस सेल की घोषणा की है.
Realme 3 Pro से शुरुआत करें तो सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी. ऐसे में छूट के बाद 4GB + 64GB वेरिएंट को 12,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये और और 6GB + 128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 6GB वेरिएंट के साथ महज 699 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन का भी लाभ मिलेगा.
Realme 2 Pro की बात करें तो इसे फ्रीडम सेल में 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में इसके 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसी तरह फ्लिपकार्ट द्वारा 299 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन को भी ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा Realme C1 की बात करें तो इसके 2GB + 32GB वेरिएंट को सेल के दौरान 7,499 रुपये की जगह 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यानी यहां भी 500 रुपये की छूट ग्राहकों को मिलेगी.
इन तीनों स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी ने Realme 3 के नए डायमंड रेड कलर ऑप्शन को भी सेल के दौरान रिलीज किए जाने की घोषणा की है. इस नए कलर ऑप्शन को 1 अगस्त से रियलमी ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट्स 3GB + 32GB, 3GB + 64GB और 4GB + 64GB को क्रमश: 8,999 रुपये, 9,999 रुपये और 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे.