Advertisement

15 जुलाई को Realme X के साथ आ सकता है Realme 3i

Realme X, Realme 3i - ये दोनों स्मार्टफोन्स 15 जुलाई को भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं. हालांकि Realme 3i के बारे में अभी कुछ कन्फर्म नहीं है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर आया है.

Realme X Realme X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme अगले हफ्ते यानी 15 जुलाई को Realme X लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इसके साथ ही एक दूसरा स्मार्टफोन Realme 3i भी लॉन्च किया जा सकता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर टीजर जारी किया गया है जिससे ये पता चलता है कि इस इवेंट में एक नहीं, बल्कि दो स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. हालांकि फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख के बारे में नहीं बताया गाया है. 

Advertisement

Realme 3i को आप Realme 3i के अगले वर्जन के तौर पर समझ सकते हैं. Realme 3 कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था. टीजर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा. कीमत की बात करें तो ये बजट स्मार्टफोन हो सकता है. Realme 8,999  लॉन्च किया गया था, इसलि उम्मीद है Realme 3i इससे भी कम में लॉन्च किया जा सकता है.

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. फोटॉग्रफी के लिए Realme 3 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.

Realme 3i के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें भी डुअल कैमरा दिया जा सकता है. डिस्प्ले में नॉच तो है ही. इसे कंपनी 6,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में Redmi 7A को टक्कर दे सकता है.

Advertisement
Realme X की बात करें तो ये कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा, पॉप अप सेल्फी कैमरा, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement