Advertisement

Realme Narzo 50 की लॉन्च डेट कन्फर्म, मिलेगा 50MP कैमरा, Redmi Note 11S को देगा टक्कर

Realme Narzo 50 Launch Date in India: रियलमी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 50 लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में Redmi Note 11S की तरह MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा. जानिए इसकी खास बातें.

Realme Narzo 50 Realme Narzo 50
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • Realme Narzo 50 स्मार्टफोन 24 फरवरी को होगा लॉन्च
  • इसमें MediaTek Helio G96 प्रोसेसर लगा होगा
  • फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है

Realme ने अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो Narzo सीरीज का हिस्सा होगा. कंपनी Realme Narzo 50 को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च करेगी. इस हैंडसेट से जुड़ी डिटेल्स पिछले काफी समय से लीक हो रही थी. स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है.

हैंडसेट को आप Amazon से खरीद सकेंगे. ब्रांड ने इसकी माइक्रो साइट भी लॉन्च कर दी है, जिस पर इसके कुछ फीचर्स को हाईलाइट किया गया है. कंपनी ने साफ किया है कि Realme Narzo 50 स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आएगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Realme Narzo 50 Price In India

इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. चूंकि यह Narzo सीरीज का हिस्सा है, इसलिए इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आसपास होनी चाहिए.

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Realme Narzo 50  स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च होगा. इसके बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये होगी, जबकि इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में आएगा. कंपनी इस डिवाइस को ग्रे और ग्रीन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. 

Realme Narzo 50 में क्या होंगे फीचर्स

स्मार्टफोन 6.5-inch की FHD+ स्क्रीन के साथ आ सकता है. इसमें हाई रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल कटआउट मिलेगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर लगा होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

वहीं स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB का ऑप्शन दिया जा सकता है. EEC लिस्टिंग की मानें तो इसमें 4800mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. 

फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगा. 6.5-inch FHD+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो पंच होल कटआउट में लगा होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक सभी फीचर्स कन्फर्म नहीं किए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement