Advertisement

Realme वॉच का आया टीजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

Realme की पहली स्मार्टवॉच भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है. इसका टीजर जारी कर दिया गया है.

Credit- Realme Credit- Realme
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

Realme अपनी पहली स्मार्टवॉच को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट में अपकमिंग रियलमी वॉच का टीजर जारी किया है. इस टीजर में लिखा गया है- 'रियलमी वॉच, सी यू सून'. इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि इस प्रोडक्ट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. नई रियलमी वॉच कंपनी के फिटनेस ट्रैकिंग रियलमी बैंड के साथ उपलब्ध होगा.

Advertisement

इस टीजर वीडियो को माधव सेठ के अलावा रियलमी लिंक हैंडल से भी जारी किया गया है, जिसे रियलमी अकाउंट ने रीट्वीट किया है. जारी टीजर वीडियो के मुताबिक, रियलमी वॉच स्कवायर शेप वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा. इस वीडियो में ये भी कंफर्म किया गया है कि इसे स्मार्टवॉच को रियलमी वॉच कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें: भारत में 29 मई से शुरू होगी OnePlus 8-8 Pro की सेल, जानें ऑफर्स

ये पहली बार नहीं है जब रियलमी ने अपनी स्मार्टवॉच को टीज किया हो. इससे पहले भी एक आस्कमाधव एपिसोड में सेठ को रियलमी वॉच को पहने हुए देखा गया था. इसी वॉच को माधव को रियलमी Narzo 10 और Narzo 10A की लॉन्चिंग के दौरान भी पहना था. कुछ समय पहले वॉच की फोटो भी लीक हुई थी.

Advertisement

अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक रियलमी वॉच में 320x320 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच TFT डिस्प्ले होगा. इसमें 160mAh की बैटरी के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनटरिंग का भी फीचर मिलेगा. चर्चा ये भी है कि ये सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी ऑफर करेगा. बहरहाल लॉन्च होने के बाद ही असल स्पेसिफिकेशन्स सामने आ पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement