Advertisement

पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Realme X 15 मई को होगा लॉन्च, जानें खास बातें

जानकारी मिली है कि Realme X को स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. यहां पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

Oppo के पुराने सब-ब्रांड Realme की आखिरकार चीन में वापसी हो रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि 15 मई को चीन में Realme X को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर पोस्ट जारी कर लॉन्च डेट की पुष्टि की है. अब तक लॉन्चिंग की तारीख को लेकर काफी चर्चा बनी हुई थी.

Realme X के साथ इस डिवाइस का लाइटर वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसे Realme X Youth Edition या Realme X Lite कहा जा सकता है. बहरहाल आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही ये स्मार्टफोन JD.com, Suning और Tmall जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया जा चुका है.

Advertisement

वीबो पोस्ट के मुताबिक इवेंट का आयोजन बीजिंग में किया जाएगा और कंपनी ने realme X ब्रांडिंग के साथ कुछ टीजर्स भी जारी किए हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी चीनी बाजार में Realme X और Realme X Youth Edition के अलावा कुछ और लॉन्च करेगी या नहीं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Realme X को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में जानकारी मिली थी कि इसे भारत में BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था.

रियलमी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने पहले ही टीजर वीडियो जारी कर ये जानकारी दे दी है कि इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया जाएगा. बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मिलेगा. इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,599 (लगभग 16,500 रुपये) तक रखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement