
Realme X को भारत में इस साल 15 जुलाई को लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को भारत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हमने इस स्मार्टफोन के साथ लगभग 1 महीने का वक्त बिताया है और अब हम इसका रिव्यू आपसे शेयर करने जा रहे हैं. हमने इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरिएंट का रिव्यू किया है, जानिए क्या इस स्मार्टफोन में आपको पैसा लगाना चाहिए?
डिजाइन और डिस्प्ले:
Realme X के बैक पैनल की सबसे पहले बात करें तो यहां डुअल टोन ग्रेडिएंट पैनल दिया गया है. ये पैनल ग्लॉसी है, ऐसे में बिना कवर के टच करने पर यहां फिंगरप्रिंट नजर आने लगते हैं. यहां रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे वर्टिकल शेप में रखा गया है. यहां कैमरे के साथ ही फ्लैश भी मौजूद है. फोन स्लिक भी है कैरी करने में आसान भी है. बस कुछ लोगों वन हैंड हैंडलिंग में परेशानी हो सकती है.
राइट पैनल में यहां पावर बटन और सिम ट्रे को रखा गया है. यहां केवल दो नैनो सिम के लिए ट्रे दिया गया है. यानी आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल इस फोन में नहीं कर सकते. बाकी बॉटम पैनल में टाइप-सी पोर्ट के अलावा, बॉटम फायरिंग स्पीकर्स और 3.5mm जैक के लिए भी पोर्ट दिया गया है, जोकि अच्छी बात है. टॉप पैनल की बात करें तो यहां पॉप-अप सेल्फी कैमरे को जगह दी गई है. वहीं लेफ्ट पैनल में यहां वॉल्यूम रॉकर्स हैं.
डिस्प्ले की बात करें तो यहां गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. यहां फ्रंट पैनल में पॉप-अप सेल्फी कैमरे की वजह से कोई नॉच नहीं मिलेगा. बॉटम में बेजल्स भी काफी कम है. यानी आप कोई भी कंटेंट बेहद मजेदार तरीके से एन्जॉय कर पाएंगे. कलर्स काफी ब्राइट, विविद और पंची हैं. इन्हें किसी भी लाइट में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर्स भी दिया गया है, जोकि काफी फास्ट है. कुलमिलाकर लुक और डिजाइन काफी इंप्रेसिव है.
सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस:
सबसे पहले परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां कंपनी ने स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. जोकि वाकई इस प्राइस रेंज में काफी बढ़िया प्रोसेसर है. आपको बता दें गूगल के किफायती 'प्रीमियम' स्मार्टफोन Pixel 3a में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिलता है और Realme X का करीबी प्रतिद्वंदी Redmi Note 7 Pro स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है.
स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ ऐप स्विचिंग या मल्टीपल ऑपरेशन में कोई लैग या शटर या हीटींग की कोई समस्या नहीं आएगी. ये स्मार्टफोन काफी स्मूद तरीके से काम करता है. गेमर्स के लिए भी ये स्मार्टफोन काफी बेहतर है. यहां Adreno 616 GPU के साथ कूलिंग जैल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही सॉफ्टवेयर में Hyperboost 2.0 और Game Boost 2.0 जैसे गेमिंग मोड भी दिए गए हैं. ऐसे में गेमिंग को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं आएगी.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 को दिया गया है. सॉफ्टवेयर को यहां ना अच्छा कहा जा सकता है ना बुरा. आमतौर पर इस प्राइस रेंज में सारे एंड्रॉयड कस्टम UI एक जैसे होते हैं, जब तो वो स्टॉक एंड्रॉयड ना हो. कस्टम UI के मामले में OnePlus बेहतर काम करता है. हालांकि Realme X की बात करें तो यहां दो चीजें बेहतर हैं, वो है कि आप अनचाहे ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं. यानी ब्लॉटवेयर की शिकायत दूर की जा सकती है और दूसरा यहां Xiaomi की तरह आपको ढेरों Ads नहीं मिलेंगे.
कैमरा:
इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX 586) और 5MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सोनी IMX 586 OnePlus 7 सीरीज से लेकर Oppo Reno तक में मिलता है. हालांकि कैमरे के परफॉर्मेंस को जाहिर तौर पर एक नहीं कहा जा सकता. इस स्मार्टफोन में भी बाकी 48MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की ही तरह 1/2.0-इंच सेंसर मिलता है, जो पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. बहरहाल सीधी भाषा में कैमरे के परफॉर्मेंस की बात करें तो भीड़ से कुछ ज्यादा अलग तो नहीं है, लेकिन हां कुछ हद तक कीमत के लिहाज से बेहतर है.
डे लाइट में कैमरा बेहतर है और लो-लाइट में रियलमी के पुराने स्मार्टफोन्स की तुलना में कैमरा परफॉर्मेंस अच्छी है. सबसे खास परफॉर्मेंस पोट्रेट मोड में देखा जा सकता है. आमतौर पर इस रेंज के स्मार्टफोन कैमरे पोट्रेट में बेहतर परफॉर्म नहीं करते, लेकिन इसका काम कमाल का है. वहीं क्रोमा बूस्ट, HDR और सीन रिकग्निशन भी कैमरे को बेहतर तरीके से मदद करते हैं. 48MP कैमरे के लिए आपको सीधे ऐक्सेस यहां नहीं मिलता है, इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर 48MP मोड को ऑन करने की जरूरत होगी. इसके अलावा कैमरा ऐप में नाइटस्केप, स्लो मोशन, एक्सपर्ट और पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे. इसका नाइटस्केप मोड बहुत ज्यादा बेहतर तो नहीं है, लेकिन कीमत के लिहाज से ठीक है. OnePlus 7 Pro में भी यही सोनी सेंसर है लेकिन उसका नाइटमोड कमाल का है, हालांकि उसकी कीमत भी ज्यादा है. कहने का मतलब ये है कि सोनी IMX 586 सेंसर को इस कीमत में थोड़ा सा और बेहतर ऑप्टिमाइज किया जा सकता है.
सेल्फी की बात करें तो यहां f/2.0 अपर्चर वाला 16MP कैमरा (सोनी IMX 471) दिया गया है और ये भी बेहतर है. यहां सेल्फी पोट्रेट भी कीमत के हिसाब से अच्छा है. यानी कुलमिलाकर कैमरा भी कहीं ना कहीं अच्छा है.
फोटो सैंपल:
- इमेजेज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.
बैटरी:
Realme X की बैटरी 3765mAh की है और यहां VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है. फास्ट चार्जिंग की वजह से इसे करीब एक घंटे में ही 0-93% तक चार्ज किया जा सकता है. बाकी रेगुलर से हेवी यूज में इसे करीब 12 से 14 घंटों तक चलाया जा सकता है. यानी बैटरी भी अच्छी ही है.
फैसला:
Realme भारत के बजट और मिड रेंज सेगमेंट में अपनी बेहतर जगह बनाने में बहुत जल्दी कामयाब रहा. वजह थी कि इसने सीधे तौर पर बजट लीडर Xiaomi को टारगेट किया. काफी आंख मिचौली के बाद रियलमी ने एक ऐसा स्मार्टफोन उतारा, जिसमें मिड रेंज सेगमेंट यानी 16,999 रुपये में बहुत कुछ दे दिया गया. कुछ हद तक इसका मुकाबला Redmi Note 7 Pro से है, लेकिन फिर भी कई मामलो में ये आगे है. फिलहाल Oppo K3 भी इसी स्पेसिफिकेशन्स और इसी प्राइस रेंज में आता है, लेकिन उसमें 48MP कैमरा रियर में नहीं मिलता है. Realme X अपने स्नैपड्रैगन 710, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 48MP रियर कैमरा, प्रीमियम लुक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फुल व्यू डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स इस कीमत में लेने के लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन है. केवल कैमरा परफॉर्मेंस को और बेहतर किया जा सकता है.
रेटिंग- 9/10