Advertisement

प्रीमियम सेगमेंट में उतरने की तैयारी में Realme, लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा फोन

मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन्स के बाद अब प्रीमियम सेगमेंट में उतरने की तैयारी में Realme. कंपनी लाएगी Realme X2 Pro.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

  • हाल ही में Realme XT को किया गया था लॉन्च
  • Realme X2 Pro के आने की हुई पुष्टि

रियलमी ने भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के साथ ही मजबूत पकड़ बना ली है. कंपनी ने इस साल एक के बाद एक कई शानदार फोन्स बाजार में लाए हैं और बजट किंग शाओमी को कड़ी टक्कर दी है. कंपनी ने हाल ही में Realme XT को लॉन्च किया था. साथ ही कंपनी ने ये जानकारी भी दी थी कि इसका एक पावरफुल वेरिएंट स्नैपड्रैगन 730G के साथ साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अब रियलमी ने इसके बाद एक फ्लैगशिप फोन की भी प्लानिंग कर ली है.

Advertisement

स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर

रियलमी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Dereck Wang ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Realme X2 Pro को लाने की पुष्टि की है. नाम से ही समझा जा सकता है कि ये पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च हुए Realme X2 का ही पावरफुल वेरिएंट है. बल्कि ये कहना बेहतर होगा कि Realme X2 Pro फ्लैगशिप कैटेगरी का फोन होगा. क्योंकि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर इस्तेमाल में लाया जाएगा. इसके साथ ही ये रियलमी का पहला फ्लैगशिप प्रीमियम फोन हो जाएगा.

90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

खास बात ये है कि रियलमी यहीं नहीं थम रहा है. एक दूसरे सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि Realme X2 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दिया जाएगा. आपको बता दें OnePlus 7T में भी 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने के बाद वनप्लस ने भी ये कंफर्म कर दिया था कि अब कंपनी सारे अपकमिंग स्मार्टफोन्स में यही डिस्प्ले देगी. मिली जानकारी के मुताबिक Realme X2 Pro 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.

Advertisement

64MP क्वॉड कैमरा सेटअप

ऐसे में समझा जा सकता है कि Realme X2 Pro, OnePlus 7T से भी सस्ता होगा. पूरी संभावना है कि रियलमी द्वारा Realme XT से लिया गया 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप भी इस स्मार्टफोन में दिया जा सकता है. साथ ही फास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी दिए जाने की संभावना है.

शाओमी के साथ रियलमी की टक्कर को ध्यान में रखकर बात करें तो Realme X2 Pro से Xiaomi Redmi K20 Pro और संभावित Poco F2 को टक्कर मिलेगी. अब तक रियलमी द्वारा 20 हजार रुपये के अंदर की कैटेगरी में फोकस किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement