Advertisement

क्विक रिव्यू: जानें पहली नजर में कैसा है Realme का नया स्मार्टफोन X2 Pro

Realme ने भारत में आज अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. हमने इस स्मार्टफोन के साथ कुछ वक्त बिताया है. अब हम इसका क्विक रिव्यू आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.

Realme X2 Pro Realme X2 Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

  • 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ Realme X2 Pro
  • इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर मौजूद है

Realme ने भारत में आज अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. हमने इस स्मार्टफोन के साथ कुछ वक्त बिताया है. अब हम इसका क्विक रिव्यू आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.

Advertisement

सबसे पहले बात शुरू करते हैं इसकी ढेरों खूबियों के साथ. सारी खूबियों में से सबसे बड़ी खूबी इसकी चार्जिंग कैपेसिटी है. कंपनी का दावा है कि इसे यूजर्स महज 35 मिनट में ही फुल चार्ज कर सकते हैं. इसका डेमो भी कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट के दौरान दिखाया. डेमो के दौरान कंपनी ने इसे लगभग 32 मिनट में ही पूरी तरह चार्ज कर लिया था. हमने अपनी टेस्टिंग के दौरान इसे 5 मिनट में ही लगभग 20 प्रतिशत चार्ज कर लिया था. इस लिहाज पूरी उम्मीद है कि इसे वाकई में आधे घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

इसके बात बाकी खास खूबियों पर एक नजर डालें तो इसमें 7nm 2.96Ghz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, वेपर कूलिंग, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स, टैक्टाइल लीनियर मोटर और 50W सुपर वूक फास्ट चार्जिंग, 64MP प्राइमरी कैमरा, 20X हाइब्रिड जूम सपोर्ट, मल्टी फंक्शन NFC, 12GB तक रैम और फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. यानी 30 हजार रुपये तक की कीमत में वाकई में कंपनी ने काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं. फुल रिव्यू के दौरान हम आपको बताएंगे कि वाकई में इस फोन में पैसा लगाना चाहिए या नहीं. कंपनी का ये पहला प्रीमियम फोन है और इसमें कंपनी ने काफी जोर लगाया है.

Advertisement

फिलहाल पहली नजर में इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी और लुक के बारे में बात करें तो इसका ओवरऑल बॉडी केवल ग्लास और मेटल का बना हुआ है. यहां फ्रंट और बैक दोनों में ही गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. रियलमी के बाकी फोन्स की तुलना में यहां इस बार कैमरा मॉड्यूल सेंटर में प्लेस किया गया है. साथ ही ब्रांड लोगो की जगह भी बदली गई है. कलर की बात करें तो यहां दो ऑप्शन- लूनार वाइट और नेप्चून ब्लू है. मुझे निजी तौर पर ब्लू वाला डिजाइन ज्यादा बेहतर लगा. ओवरऑल फोन थोड़ा बड़ा और जरा सा भारी है. ऐसे में वन हैंड हैंडलिंग में छोटे हाथ वालों को दिक्कत हो सकती है.

इस स्मार्टफोन में पावर बटन और सिम ट्रे राइट में दिया गया है, वहीं वॉल्यूम रॉकर्स की जगह लेफ्ट में है. बॉटम में यहां टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हेडफोन जैक का पोर्ट दिया गया है. अच्छी बात है कि कंपनी ने हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया है. बैक से फोन का टेक्सचर स्लिपरी नहीं है. हालांकि फिंगरप्रिंट के निशान आसानी से दिख जाएंगे. प्रोटेक्शन के लिए साथ में दिया हुआ कवर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यहां कहीं से भी रफ एजेज नहीं है. इसके अलावा इसका वाइब्रेशन भी काफी बेहतर है.

Advertisement

फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन काफी बड़ी है. साथ ही टॉप में वॉटरड्रॉप नॉच को दिया गया है. यहीं नॉच के ठीक ऊपर पतला सा स्पीकर ग्रिल भी देखा जा सकता है. स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर्स बेहतर हैं. साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी काफी फास्ट है. 90Hz रिफ्रेश रेट होने की वजह से स्क्रोलिंग काफी स्मूद है. ओवरऑल फोन का लुक जरा सा बोरिंग है.

हार्डवेयर की बात करें तो स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है तो आप ऐसे भी स्मूद गेमिंग और स्मूद ऑपरेशन की उम्मीद कर सकते हैं. क्योंकि ये क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है. साथ ही यहां फ्लैश स्टोरेज के लिए UFS 3.0 का यूज किया गया है. जो इस कीमत में आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यहां रियलमी का पुराना वाला ही ColorOS दिया गया है. हालांकि डार्क मोड का फीचर आपको पसंद आएगा.

Shot With New Realme X2 Pro

फोटोग्राफी के लिए इसमें Realme XT वाला 64MP प्राइमरी कैमरा दिया है. हालांकि कंपनी ने क्वॉड कैमरा सेटअप में इस बार डेडिकेटेड मैक्रो लेंस की जगह टेलीफोटो लेंस को भी जगह दी है. जोकि एक अच्छा ऑप्शन है. शुरुआती जो फोटोज हमने ली हैं वो काफी अच्छी आईं हैं. बाकी फुल रिव्यू के दौरान इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. कंपनी ने वीडियो के लिए इसमें अल्ट्रा स्टीडी मोड, वीडियो बोके और वीडियो HDR का फीचर दिया है. जोकि काफी बेहतर है. अल्ट्रा स्टीडी मोड और वीडियो बोके का फीचर हमने Reno 2 जैसे स्मार्टफोन्स में भी देखा है. ओवरऑल पहली नजर में हमें ये फोन काफी पसंद आया है. जल्द ही इसका पूरा रिव्यू हम आपको बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement