
पिछले महीने चीन में लॉन्च करने के बाद अब Realme ने भारत में भी अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में ढेरों खूबियां हैं. हालांकि सबसे खास बात ये है कि इसमें 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे महज 35 मिनट में स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज किया जा सकेगा.
Realme X2 Pro की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. वहीं रेड ब्रिक और कांक्रिट फिनिशिंग वाले Naoto Fukasawa मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. ये केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में आएगा.
Realme X2 Pro की सेल 26 और 27 नवंबर को होगी. लेकिन ये केवल इनवाइट ओनली होगी. वहीं मास्टर एडिशन की बिक्री क्रिसमस के मौके पर शुरू होगी. जल्द ही इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन को रियलमी इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से 11,500 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे. इसी तरह फ्लिपकार्ट की ओर से कार्डलेस क्रेडिट का भी ऑप्शन मिलेगा. साथ ही आपको बता दें रियलमी की ओर से रियलमी की वेबसाइट पर पहले 1000 ग्राहकों को 7-डे रिटर्न भी ऑफर किया जा रहा है.
इसी तरह पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों को 1,799 रुपये का रियलमी बड्स वायरलेस फ्री मिलेगा. पहली सेल इनवाइट ओनली और ब्लाइंड ऑर्डर रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए होगी. ग्राहकों को इनवाइट्स 21 नवंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 23 नवंबर तक फ्लिपकार्ट और रियमली की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रीमियम कैटेगरी में रियलमी का ये पहला स्मार्टफोन है. इसका मुकाबला भारतीय बाजार में OnePlus 7T और Redmi K20 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेट रेट वाला डिस्प्ले भी दिया गया है. यहां जानें इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स .
Realme X2 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले - 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो, 90Hz रिफ्रेट रेट, 135Hz टच सैंपलिंग रेट, DC डिमिंग 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले
प्रोसेसर - 2.96GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर
रैम - 8/12GB (LPDDR4X)रैम
स्टोरेज- 128/256GB UFS 3.0 स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1
रियर कैमरा - इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP सैमसंग ISOCELL ब्राइट GW1 प्राइमरी सेंसर, f/2.5 टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर और 115-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP टर्शरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है.
फ्रंट कैमरा- सेल्फी के लिए यहां f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP सोनी IMX471 कैमरा दिया गया है.
बैटरी- 50W सुपरVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी
कलर वेरिएंट- लूनार वाइट और नेप्चून ब्लू