Advertisement

Realme X2 भारत में लॉन्च, यहां जानें इस स्मार्टफोन की सारी खास बातें

Realme ने भारत में अपने Realme X2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है.

Realme X2 Realme X2
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

  • Realme X2 का प्राइमरी कैमरा 64MP का है
  • इस स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है

Realme ने भारत में अपने Realme X2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन की एक खास बात ये भी है कि इसमें 30W का चार्जर भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे इस स्मार्टफोन को 30 मिनट में ही 67% तक चार्ज किया जा सकता है. आपको बता दें आज कंपनी ने इवेंट के दौरान अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की भी लॉन्चिंग की है.

Advertisement

Realme ने अपने X2 स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और टॉप 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है. इन तीनों ही वेरिएंट्स को ग्राहक पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी पहली सेल 20 दिसंबर को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से होगी. जल्द ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 1,500 रुपये का डिस्काउंट, MobiKwik के जरिए 1,500 रुपये तक के बेनिफिट्स, 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से 11,500 रुपये तक के बेनिफिट्स ग्राहकों को मिलेंगे. 

Realme X2 के फुल स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले - 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले

Advertisement

प्रोसेसर - 2.2GHz, 8nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर

रैम -  6/8GB (LPDDR4X) रैम

स्टोरेज- 64/128 UFS2.1 स्टोरेज

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1

रियर कैमरा - इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा (F/1.8), 8MP वाइड एंगल कैमरा (F/2.25), 2MP डेप्थ कैमरा (F/2.4) और 2MP मैक्रो कैमरा (F/2.4) मौजूद है.

वीडियो: डिफॉल्ट- 1080P@30fps, ऑप्शन- 720P@30fps, 1080P@30fps, 720P@60fps, 1080P@60fps और 4K@30fps

फ्रंट कैमरा- सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा (F/2.0) मौजूद है

बैटरी- 4000mAh

चार्ज- 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0

कलर वेरिएंट- पर्ल ग्रीन, पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement