Advertisement

स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Realme X2

Realme X2 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G के साथ लॉन्च किया जाएगा. Realme X2 के दो अलग-अलग कलर वेरिएंट्स भी आएंगे.

Photo Credit- Weibo Photo Credit- Weibo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने Weibo पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है कि Realme X2 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G के साथ लॉन्च किया जाएगा. X2 में स्नैपड्रैगन 730G दिए जाने की बात सामने आने से ये संभावना बढ़ गई है कि इस स्मार्टफोन को भारत में Realme XT 730G के तौर पर उतारा जाएगा. साथ ही रियलमी ने Realme X2 के दो अलग-अलग कलर वेरिएंट्स को भी शोकेस किया है.

Advertisement

इसके अलावा इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ 32MP सेल्फी कैमरे को भी जिए जाने की भी जानकारी मिली है. इन सबके अलावा कंपनी ने ये भी कहा है कि Realme X2 में 30W VOOC 4.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी. Realme X2 में 730G प्रोसेसर को दिए जाने की पुष्टि करने के लिए रियलमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट बीवो पक टीजर पोस्टर जारी किया है. ये नया प्रोसेसर 8nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और ये गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए बेहतर है.

रियलमी ने भारत इस महीने की शुरुआत में Realme XT को लॉन्च करने के अलावा Realme XT 730G की भी घोषणा की थी. कंपनी ने कहा था कि इसे दिसंबर में भारत में उतारा जाएगा. बहरहाल नए वीबो पोस्ट से ये तय हो गया है कि Realme X2 को भारत में Realme XT 730G के तौर पर उतारा जाएगा. आपको बता दें Realme X2 को चीन में 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

वीबो पोस्ट के अलावा रियलमी इंडिया CMO Francis Wang ने एक ट्वीट के जरिए हाइलाइट किया है कि Realme X2 पूरी तरह से Realme X सीरीज का नया स्मार्टफोन नहीं होगा बल्कि इसे Realme XT के एक वेरिएंट Realme XT 730G के तौर पर उतारा जाएगा. इसके अलावा वीबो पोस्ट से कलर ऑप्शन की भी जानकारी मिली है. Realme X2 को पर्ल वाइट और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement