Advertisement

Flipkart पर होगी Realme X3 सीरीज की बिक्री, 25 को लॉन्चिंग

Realme X3 सीरीज की बिक्री लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. ई-कॉमर्स साइट ने फोन की लॉन्चिंग के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार किया है.

Credit- Flipkart Credit- Flipkart
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

Realme X3 सीरीज की बिक्री लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. ई-कॉमर्स साइट ने फोन की लॉन्चिंग के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार किया है. Realme X3 और X3 SuperZoom की भारत में लॉन्चिंग 25 जून को होगी. सीरीज की लॉन्चिंग के लिए एक ऑनलाइन इवेंट रखा गया है, जिसकी शुरुआत 12:30 PM IST से होगी. रियलमी X3 SuperZoom की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही की जा चुकी है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में Realme X3 सीरीज की जूमिंग कैपेबिलिटीज, स्टारी मोड फीचर, नाइटस्केप 4.0 और नए ट्राइपॉड मोड को टीज किया है. X3 SuperZoom को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. वहीं, Realme X3 की ग्लोबल लॉन्चिंग भारत से ही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 की सेल आज, जानें कीमत-ऑफर्स

Realme X3 SuperZoom के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें डुअल-पंच होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मौजूद है. उम्मीद की जा रही है कि स्टैंडर्ड Realme X3 में भी यही प्रोसेसर दिया जाएगा.

X3 SuperZoom में फोटोग्राफी के लिए रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा, 8MP पेरिस्कोप लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसमें 60X डिजिटल जूम का सपोर्ट भी मिलता है. सेल्फी के लिए यहां 32MP प्राइमरी कैमरा 8MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,200mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement