Advertisement

Realme X3 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग आज, ऐसे देखें LIVE

Realme X3 SuperZoom और Realme X3 स्मार्टफोन्स को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. साथ ही कंपनी Realme Buds Q को भी लॉन्च इवेंट के दौरान पेश करेगी.

Credit- Flipkart Credit- Flipkart
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

Realme X3 SuperZoom और Realme X3 स्मार्टफोन्स को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. साथ ही कंपनी Realme Buds Q को भी लॉन्च इवेंट के दौरान पेश करेगी. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12.30pm से होगी. Realme X3 SuperZoom को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था. वहीं, Realme X3 का ये ग्लोबल डेब्यू होगा. Buds Q की लॉन्चिंग भी चीन में की जा चुकी है.

Advertisement

देश अभी भी कोरोना महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में रियलमी द्वारा Realme X3 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए ऑनलाइन इवेंट किया जा रहा है. लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube के जरिए की जाएगी और इसकी शुरुआत 12.30pm IST से होगी. इस इवेंट में Realme X3, X3 SuperZoom और Buds Q की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी.

आपको बता दें यूरोप में Realme X3 SuperZoom के 12GB + 256GB वेरिएंट को EUR 499 (लगभग 42,900 रुपये) में लॉन्च किया गया था. उम्मीद है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है. साथ ही कंपनी ने 8GB + 128GB मॉडल की घोषणा भी यूरोप में की थी. हालांकि, इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया था. यूरोप में इस स्मार्टफोन को आर्कटिक वाइट और ग्लेशियलर ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: OnePlus के सस्ते Smart TV के लिए प्री बुकिंग शुरू, ये हैं ऑफर्स

Realme X3 की कीमत की घोषणा भारत में आज की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसके पुराने मॉडल Realme X2 को देश में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. ऐसे में X3 की कीमत भी इसी के आसपास रखी जा सकती है. लॉन्च के बाद इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. दूसरी तरफ Realme Buds Q की बात करें तो इसे चीन में पिछले महीने CNY 149 (लगभग 1,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement