Advertisement

लॉन्च से पहले Realme X50 के सारे स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कीमत

Realme ने पहले ही ये पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग 5G स्मार्टफोन यानी Realme X50 को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को काफी समय से टीज भी कर रही है.

Realme X50 Realme X50
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

  • Realme X50 को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा
  • इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा

Realme ने पहले ही ये पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग 5G स्मार्टफोन यानी Realme X50 को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को काफी समय से टीज भी कर रही है. इसकी लॉन्चिंग के पहले इसके सारे कथित स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं. इन लीक्स की मानें तो Realme X50 5G के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा.

Advertisement

Realme X50 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर वीबो पर एक टिप्स्टर ने लीक की है. टिप्स्टर ने फोन के हार्डवेयर को हाल ही में लॉन्च हुए Oppo Reno 3 से कंपेयर भी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक Realme X50 में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच फुलHD+ (1080 x 2400 पिक्सल) 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा.

ये स्मार्टफोन 8GB रैम, 256GB (UFS 2.1) और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही यहां 13MP टेलीफोटो लेंस, 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा भी मिलेगा. इसके साथ ही यहां सेल्फी के लिए 32MP मेन कैमरे के साथ 8MP का कैमरा भी मौजूद होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4,5000mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद होगा.

Advertisement

कीमत की बात करें तो लीक्ड इंफॉर्मेशन के मुताबिक, Realme X50 तीन वेरिएंट में आएगा. इसके बेस वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत CNY 2,199 (लगभग 22,000 रुपये), 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 25,000 रुपये) और टॉप एंड 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 28,000 रुपये) तक होगी. हालांकि अभी इनकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. सारी वास्तविक जानकारियां लॉन्च के बाद ही सामने आ पाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement