Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Realme X50 Pro 5G, जानें कीमत और फीचर्स

  Realme X50 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये भारत का पहला 5G और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी है.

Realme X50 Pro 5G भारत में लॉन्च Realme X50 Pro 5G भारत में लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

Realme X50 Pro 5G Launched:  Realme X50 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये भारत का पहला 5G और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री आज यानी 24 फरवरी शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Realme ने अपने इस स्मार्टफोन को मॉश ग्रीन और रस्ट रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 6GB/128GB, 8GB/128GB और 12GB/256GB  वाले वेरिएंट में लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश: 37,999 रुपये, 39,999 रुपये और 44,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

Realme X50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 12GBGB तक रैम 256GB तक स्टोरेज के साथ  स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4200mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही में यहां 65W SuperDart फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

कंपनी ने इसमें 6.44-इंच FHD+ सुपर AMOLED 90Hz   डिस्प्ले दिया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP टेलीफ़ोटो कैमरा, 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल/ मैक्रो कैमरा और एक ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP और 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement