Advertisement

गेमर्स के लिए खास स्मार्टफोन लॉन्च, डिस्प्ले के अंदर दिया गया है कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro को कंपनी ने पेश कर दिया है. ये गेमिंग स्मार्टफोन्स हैं. इनमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का यूज किया गया है.

Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • गेमर्स के लिए खास है ये स्मार्टफोन
  • दिया गया है Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर

Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन्स ZTE के सब-ब्रांड Nubia के हैं. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर 16GB तक के रैम के साथ दिया गया है. ये फोन 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले और अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं. 

Nubia Red Magic 7S के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Nubia Red Magic 7S में Android 12-बेस्ड Red Magic OS 5.5 दिया गया है. इसमें 6.8-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 165Hz का है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर 16GB LPDDR5  तक रैम सपोर्ट के साथ आता है. फोटो और वीडियो कॉल के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. 

इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें डुअल स्पीकर्स और DTS Sound साउंड का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Nubia Red Magic 7S Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इसके स्पेसिफिकेशन्स Red Magic 7S फोन जैसे ही हैं. हालांकि, इसमें रिफ्रेश 120Hz का ही है. ये फोन ICE 10.0 Magic Cooling टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें Magic GPU फ्रेम स्टेबलाइजेशन इंजन के साथ Red Core 1 डेडिकेटेड गेमिंग चिपसेट दिया गया है. इसका कैमरा सेटअप Red Magic 7S जैसा ही है. इसमें 5,500mAh की बैटरी 135W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement

कीमत और उपलब्धता

इन स्मार्टफोन्स को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. भारत लॉन्च पर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. Red Magic 7S की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 47,400 रुपये) से शुरू होती है. जबकि Red Magic 7S Pro की कीमत CNY 5,199 (लगभग 61,650 रुपये) से शुरू होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement