
Redmi 7A की लॉन्चिंग आज भारत में होने जा रही है और शाओमी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी. इस फोन को चीन में दो महीने पहले लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Redmi 7A, Redmi 7 का थोड़ा डाउनग्रेडेड वर्जन है. चीनी वेरिएंट को ट्रेडिशनल बेजल्स, 5.45-इंच स्क्रीन और 4,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था. भारतीय बाजार में Redmi 7A को Redmi 6A के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जाएगा.
कंपनी ने पुष्टि की है कि Redmi 7A के इंडियन वेरिएंट में 12-मेगापिक्सल सोनी IMX486 सेंसर मिलेगा, जबकि चीनी वेरिएंट में 13-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया था. कंपनी की वेबसाइट पर ये जानकारी भी दी गई है कि Redmi 7A में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा और इसकी बैटरी 4,000mAh की मिलेगी. ये स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरिएंट से मिलते जुलते हैं.
Redmi 7A के लिए शाओमी द्वारा इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. कंपनी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर करेगी. Redmi 7A की कीमत की बात करें तो चीन में 2GB + 16GB वेरिएंट की कीमत CNY 549 (लगभग 5,500 रुपये) और 2GB + 32GB वेरिएंट के लिए CNY 599 (लगभग 6,000 रुपये) रखी गई है. भारतीय कीमत की घोषणा आज की जाएगी. भारतीय कीमत चीनी कीमत के आसपास हो सकती है.
Redmi 7A की बिक्री फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. उम्मीद ये भी Redmi 7A को पिछले साल लॉन्च किए गए Redmi 6A वाली कीमत में भी उतारा जा सकता है. Redmi 6A को पिछले साल सितंबर में 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.