
Xiaomi आज भारत में Redmi 7 के अपग्रेड के तौर पर Redmi 8 को लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा और रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. लॉन्च से पहले इसके कई स्पेसिफिकेशन्स लीक्स में सामने भी आए हैं. Redmi 8 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 11am IST से होगी.
Redmi 8 के लिए इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर होगी. जहां तक इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत की बात है तो ये 7,999 रुपये के आसपास हो सकती है. क्योंकि ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. Redmi 7 को भी अप्रैल में इसी कीमत में उतारा गया था.
Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10.0.1.3 पर चलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक ये एंट्री लेवल फोन चार कलर ऑप्शन- एश, ब्लू, ग्रीन और रेड में आएगा. ऐसी चर्चा है कि ये फोन प्लास्टिक बॉडी के साथ आएगा और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा.
इसी तरह Redmi 8 में 6.21-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिए जाने की भी जानकारी मिली है. वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. ये तीन वेरिएंट्स- 2GB + 16GB, 3GB + 32GB और 4GB + 64GB में आ सकता है.