
Xiaomi द्वारा आज भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि ये Redmi 9 होगा. इस नए रेडमी स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले ही ऐमेजॉन इंडिया पर इसके लिए एक टीजर भी जारी किया गया है.
Redmi 9 की लॉन्चिंग के लिए आज वर्चुअल इवेंट रखा गया है. इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. फैन्स इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Redmi India यूट्यूब चैनल या ट्विटर हैंडल के जरिए देख सकते हैं.
अब तक शाओमी ने केवल फोन का नाम बताया है और बड़ी बैटरी, डिस्प्ले और फास्ट परफॉर्मेंस को हाइलाइट भी किया है. साथ ही ये भी कंफर्म किया है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप और MIUI 12 मिलेगा.
ओरिजनल Redmi 9 को भारत में Redmi 9 Prime के नाम से उतारा जा चुका है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि Redmi 9 अपनी सीरीज का सबसे सस्ता फोन हो सकता है.
Redmi 9C MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और Redmi 9A Helio G25 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही दोनों में 6.53-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है.