Advertisement

Jio और Redmi Go का ये ऑफर, 2200 का कैशबैक और 100GB डेटा

Redmi Go के साथ रिलायंस जियो का ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी 2200 रुपये का कैशबैक दे रही है और 100जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है. लेकिन यह डेटा और कैशबैक आपको एक बार में नहीं मिलेगा.

Redmi Go Redmi Go
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

शाओमी ने हाल ही में भारत में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi Go लॉन्च किया है. रिलायंस जियो ने इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर कस्टमर्स को कैशबैक और डेटा देने का ऐलान किया है. Redmi Go की कीमत 4,499 रुपये है. जियो इस फोन की खरीदारी पर 2200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक देगा और 100GB एडिशनल डेटा भी मिलेगा.

क्या है ये पूरा ऑफर

Advertisement

इस ऑफर के लिए रिलायंस जियो ने शाओमी रेडमी गो डिवाइस के लिए पार्टनर्शिप की है. इंस्टैंट कैशबैक और 100GB एक्स्ट्रा डेटा के लिए जियो यूजर्स को 198 और 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

आपको बता दें कि ये 2200 रुपये का कैशबैक एक बार में नहीं मिलेगा, बल्कि यह 44 डिस्काउंट कूपन्स के तौर पर दिया जाएगा. एक कूपन 50 रुपये का होगा.

इसके लिए योग्य कस्टमर्स MyJio ऐप यूज कर सकते हैं. आप इन वाउचर्स का इस्तेमाल करके 198 रुपये का वाउचर् को 148 रुपये में ही खीरद सकते हैं. इसी तरह 299 रुपये का रिचार्ज 249 रुपये में ही ले सकते हैं.

अब बात करते हैं 100GB एडिशनल डेटा की. डेटा भी हर 10GB के कूपन्स के तौर पर दिए जाएंगे. इसके लिए आपको रिचार्ज करते रहना होगा.

Advertisement
Redmi Go  

Redmi Go एंड्रॉयड वन बेस्ड स्मार्टफोन है जिसमें गूगल के गो सिरीज के ऐप्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस फोन में 1GB रैम के साथ 8GB की इंटर्नल मेमोरी दी है और माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.  इसमें 1.4 GHz का Qualcomm Snapdragon 425 प्रोसेसर दिया गया है. रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश है, सेल्फी में फ्लैश नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement