Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Redmi Go, कीमत 4,499 रुपये

Redmi Go India Launch: Xiaomi का Redmi Go भारत में लॉन्च. इसमें Android Go दिया गया है  और ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसकी बैटरी पावरफुल है.

Redmi Go Redmi Go
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

शाओमी ने भारत में Redmi Go लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इसे पेश किया गया है. यह कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. कंपनी ने पहली बार गूगल के  Android Go पर चलने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Redmi Go में Android Go दिया गया है और इसमें Android Go के लिए खास तौर पर बनाए गए ऐप्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

Redmi Go की कीमत 4,499 रुपये है. बिक्री 22 मार्च से दोपहर 12 बजे से होगी. इसके साथ जियो का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है.

Redmi Go के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.4GHz का Qualcomm Snapdragon 425 प्रॉसेसर दिया गया है जो क्वॉड कोर है. मेमोरी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1GB रैम के साथ 8GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में गूगल गो ऐप्स दिए गए हैं जो लाइट हैं. इसमें दिया गया गूगल असिस्टेंट हिंदी भी सपोर्ट करता है ,  और हिंग्लिश में भी बात कर सकते हैं.

Redmi Go गूगल के Android 8.1 Oreo Go Edition पर चलता है. गूगल ने इस एंड्रॉयड वर्जन को खास तौर पर एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए बनाया है. गूगल ने इस एंड्रॉयड के साथ ऐप्स भी डिजाइन किए हैं जो गो ब्रांडिंग के साथ आते हैं. Redmi Go में कई ऐप्स हैं जो Go वर्जन हैं. इन ऐप्स की खासियत ये है कि स्लो कनेक्टिविटी में भी ठीक ठाक काम करते हैं.

Advertisement

Redmi Go में फोटॉग्रफी के लिए सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल का है. इसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी है. सेल्फी के लिए Redmi Go में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फ्रंट में कोई एलईडी फ्लैश नहीं है. डिजाइन की बात करें तो ये प्लास्टिक बॉडी वाला फोन है. चूंकि ये सस्ता स्मार्टफोन है, कंपनी ने इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया है. 

कनेक्टिविटी के लिए Redmi Go में स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, 4G LTE शामिल हैं. Redmi Go में 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो की इस प्राइस रेंज के स्मार्टफोन के लिए पावरफुल मानी जाती है.

भारत में Redmi Go रिलायंस जियो के JioPhone 2 को टक्कर दे सकता है. हालांकि दोनों की कीमत में थोड़ा फर्क है, लेकिन फिर भी ये फोन फीचर पैक्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement