
Redmi K20 Pro का एक नया समर हनी वाइट कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. इस वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया गया है. ये वेरिएंट पहले से मौजूद कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये नया कलर वेरिएंट भारत लाया जाएगा या नहीं. नए समर हनी वाइट कलर वेरिएंट की बिक्री 1 अगस्त से होगी. नए वेरिएंट में के कलर ऑप्शन के अलावा कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है.
Redmi K20 Pro समर हनी वाइट कलर ऑप्शन तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा. ये वेरिएंट्स 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB हैं. इनकी कीमत क्रमश: CNY 2,599 (लगभग 25,900 रुपये), CNY 2,799 (लगभग 27,900 रुपये) और CNY 2,999 (लगभग 29,900 रुपये) रखी गई है. हालांकि नए वेरिएंट को ग्राहक 6GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में नहीं खरीद पाएंगे. इस वेरिएंट की बिक्री केवल कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में होगी. इस नए मॉडल का लुक Mi CC9 वाइट लवर कलर ऑप्शन से इंस्पायर्ड है, जिसे इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.
Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K20 Pro एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है और इसमें 6.39-इंच AMOLED फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल मेमोरी के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है.
Redmi K20 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.