Advertisement

10 दिसंबर को होगी Redmi K30 सीरीज की लॉन्चिंग, मिलेगा 5G सपोर्ट

Redmi K30 सीरीज को आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

Redmi K20 Pro Redmi K20 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

  • 10 दिसंबर को होगी Redmi K30 सीरीज की लॉन्चिंग
  • Redmi K30 सीरीज में मिलेगा 5G सपोर्ट

Redmi K30 सीरीज को आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक पोस्ट के जरिए दी है. इस नई सीरीज में Redmi K30 और Redmi K30 Pro के शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में शाओमी के Redmi ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro को  Redmi K-सीरीज के पहले स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च किया था. उम्मीद की जा रही है कि Redmi K30 को चीन में लॉन्चिंग के बाद जल्द ही सेल में उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं चर्चा है कि Redmi K30 Pro की सेल अगले साल शुरू की जा सकती है.

Weibing द्वारा किए गए वीबो पोस्ट के मुताबिक Redmi K30 सीरीज 5G सपोर्ट के साथ आएगी. सीधे तौर पर बात करें तो इसमें स्टैंडअलोन (SA) और नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) 5G नेटवर्क्स के लिए हार्डवेयर शामिल होगा. शाओमी के इस नए स्मार्टफोन सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S10 मॉडल्स की तरह होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है.

पिछले हफ्ते Xiaomi के CEO Lei Jun ने चीन में Redmi K30 की लॉन्चिंग को टीज किया था. उन्होंने कथित तौर पर  Xiaomi डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इस 5G फोन की लॉन्चिंग को हाइलाइट किया था. उम्मीद की जा रही है Redmi K30 और Redmi K30 Pro दोनों को ही 10 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि Weibing के वीबो पोस्ट में सीरीज शब्द का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि Redmi K30 की सेल K30 Pro की तुलना में पहले की जा सकती है.

Advertisement

याद के तौर पर बता दें Xiaomi ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro को चीन में इस साल मई में लॉन्च किया था. इन दोनों को फिर जुलाई से भारत में उपलब्ध करा दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement