Advertisement

Redmi Note 10 Pro और Note 10 Pro Max का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi ने Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन्स को भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था. कंपनी अब इन स्मार्टफोन्स के नए कलर वेरिएंट को लॉन्च की है. स्मार्टफोन पहले से ही तीन कलर ऑप्शन्स विंटेज ब्रांज, ग्लेशियल ब्लू और डार्क नाइट में उपलब्ध है. 

Redmi 10 Pro Redmi 10 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • Redmi Note 10 Pro की शुरूआती कीमत 17,999 रुपये है
  • नया कलर वेरिएंट Mi.com पर उपलब्ध है

Xiaomi ने Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन्स को भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था. कंपनी अब इन स्मार्टफोन्स के नए कलर वेरिएंट को लॉन्च की है. स्मार्टफोन पहले से ही तीन कलर ऑप्शन्स विंटेज ब्रांज, ग्लेशियल ब्लू और डार्क नाइट में उपलब्ध है. 

अब Xiaomi ने इन स्मार्टफोन्स के Dark Nebula कलर ऑप्शन को भी उतारा है. Redmi Note 10 Pro की शुरूआती कीमत 17,999 रुपये है. Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है. नया कलर वेरिएंट Mi.com पर उपलब्ध है. 

Advertisement

ये जल्द ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन और ऑफलाइन Mi Home Stores में उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी अभी Note 10 Pro पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है. Note 10 Pro Max पर कंपनी 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है. 

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 1080x2400 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. 

दोनों ही फोन्स में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 8GB तक का रैम और 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है. ये डिवाइस Android 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है.

दोनों ही फोन्स में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5020mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
Redmi Note 10 Pro के रियर में 64-मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. Redmi Note 10 Pro Max के रियर में 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement