Advertisement

Redmi Note 10S का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, सेल आज से शुरू, जानें क्या है खास

Redmi Note 10S स्मार्टफोन के नए वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी सेल आज से ही शुरू होगी. इसे 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया है.

Redmi Note 10S  Redmi Note 10S
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • Redmi Note 10S स्मार्टफोन का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है
  • इसकी सेल आज से ही शुरू होगी

Xiaomi ने Redmi Note 10S स्मार्टफोन का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट डिवाइस में इम्प्रूव्ड मेमोरी ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ दी गई है. फोन की सेल आज यानी 3 दिसंबर से शुरू हो रही है. 

Redmi Note 10S को भारतीय मार्केट में इस साल मई में लॉन्च किया गया था. उस टाइम स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया था. इसे 6GB रैम के साथ अलग-अलग स्टोरेज स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

अब Redmi Note 10S के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को उतारा गया है. इस वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है. इसे Amazon.com, Mi.com and Mi Home से खरीदा जा सकता है. 

आपको बता दें कि Note 10S के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 16,499 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. कुछ महीने पहले Redmi ने Redmi Note 10S का Cosmic Purple कलर वैरिएंट को भी उतारा था. 

Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi Note 10S में 6.43-इंच Full HD+ डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. इसके टॉप पर Corning Gorilla Glass 3 के टॉप पर दिया गया है. ये फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और Android 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. 

Advertisement

Redmi Note 10S में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर 8GB तक के रैम और 128GB तक के स्टोरेज के साथ दिया गया है. इसके स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. Redmi Note 10S के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement