
Redmi Note 11S और Redmi Note 11 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही मोबाइल कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं. यहां पर आपको बता रहे हैं Redmi Note 11S और Redmi Note 11 में क्या है अंतर और जानिए आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट.
डिस्प्ले
Redmi Note 11 में 6.43-इंच की full-HD+ (1080x2400 pixels) AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्क्रीन 1000nits की ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है.
Redmi Note 11S में भी 6.43-इंच की full-HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
प्रोसेसर
Redmi Note 11 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. ये 6GB तक के रैम ऑप्शन के साथ आता है. Redmi Note 11S में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है. ये 8GB तक के रैम ऑप्शन के साथ आता है.
कैमरा
Redmi Note 11 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Redmi Note 11S के रियर में भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
बैटरी
Redmi Note 11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. यही बैटरी स्पेसफिकेशन्स Redmi Note 11S में भी मौजूद है.
कीमत
Redmi Note 11 की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है. इसके बेस वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. Redmi Note 11S की कीमत 16,499 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है.