
Redmi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G को आज भारत में लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. Redmi Note 11T 5G फोन Redmi Note 11 का रिब्रांडेड वर्जन है.
Redmi Note 11 को कंपनी ने Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ के साथ पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था. ये फोन Redmi Note 10 का अगला वर्जन है. हालांकि, इसे Redmi Note 10T 5G का भी अपग्रेड माना जा सकता है.
Note 10T 5G के बाद Redmi Note 11T 5G कंपनी का दूसरा 5G स्मार्टफोन होगा. इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. इस वजह से इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पहले ही पता चल चुका है.
Redmi Note 11T 5G लॉन्च लाइवस्ट्रीम
जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है. Redmi Note 11T 5G को भारत में एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन के साथ कुछ और प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया गया है. Redmi Note 11T 5G का लाइव स्ट्रीम Redmi India के YouTube चैनल पर उपलब्ध होगा. इसका अपडेट आपको Redmi India के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के जरिए भी मिलेगा.
Redmi Note 11T 5G की संभावित कीमत
Redmi Note 11T 5G की कीमत भारत में 16,999 रुपये से शुरू हो सकती है. ये कीमत इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए हो सकती है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है. इसके टॉप वेरिएंट (8GB रैम और 128GB स्टोरेज)की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है.
Redmi Note 11T 5G के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 11T 5G में 6.6-इंच full HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है. फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया जा सकता है. फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये Android 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 आउट ऑफ द बॉक्स चलेगा. Redmi Note 11T 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.