Advertisement

Redmi 5 Plus का रिटेल बॉक्स हुआ लीक, ये हैं इसके संभावित फीचर्स

Redmi Note 5 और Redmi 5 शाओमी के अगले बजट स्मार्टफोन्स होंगे. कथित तौर पर एक रिटेल बॉक्स लीक हुआ है जिससे कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं. जानिए इसमें क्या होगा खास.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

एक के बाद एक नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बाद अब शाओमी तैयारी कर रही है अगले बजट स्मार्टफोन के लिए. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Redmi Note 5 और Redmi 5  लॉन्च करेगी. इंटरनेट पर एक रिटेल पैकेजिंग लीक हो रही है जो कथित तौर पर Redmi  5 Plus की बताई जा रही है. यह बॉक्स रेड कलर का है जिस पर Redmi 5  Plus लिखा है. यह रिपोर्ट गिज्मो चाइना के हवाले से है.

Advertisement

शाओमी ने फिलहाल अभी तक किसी भी स्मार्टफोन का प्लस वैरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने भी यह नहीं कहा है कि Redmi 5 का प्लस वैरिएंट आने वाला है. लेकिन रिपोर्ट्स और लीक के मुताबिक इस वैरिएंट में 5 इंच की डिस्प्ले होगी और इसकी कीमत 899 युआन (लगभग 8,900 रुपये) होगी.

फिलहाल Xiaomi के इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Redmi 4 और Redmi 4A मौजूद हैं और Redmi 5 इसे ही रिप्लेस करेगा. इसके अलावा Redmi Note 4 को रिप्लेस करने के लिए Redmi Note 5 लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि Redmi Note 4 कंपनी का भारत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. इसलिए कंपनी के पास बड़ी जिम्मेदारी है कि Redmi Note 5 को और भी बेहतर करे ताकी लेगेसी बची रहे.

Redmi Note 5 लीक की बात करें तो इसमें इसमें MediaTek Helio P25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के दो वैरिएंट ऑप्शन दिया जा सकता है. दो रैम और मेमोरी वैरिएंट भी होंगे और इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमार दिया जा सकता है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. डुअल एलईडी फ्लैश भी होगा और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. डिजाइन की बात करें तो Redmi Note 4 के मुकाबले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल यह लॉन्च कब होगा इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में ज्यादा जानाकरी सामने आ सकती है. चूंकि Redmi Note 4  एक बजट स्मार्टफोन है, इसलिए यह भी बजट ही होगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement