
Xiaomi ने कल अपने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. Note 7 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये और Note 7 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्रेडिएंट फिनिशिंग के साथ पेश किया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में काफी कुछ समानताएं हैं और कुछ बड़े अंतर भी हैं. यहां हम आपको दोनों ही स्मार्टफोन्स में अंतर समाझा रहे हैं.
दोनों में जो सबसे बड़ा अंतर है वो हार्डवेयर सेटअप में हैं. Note 7 Pro में Note 7 की तुलना में पावरफुल सेटअप दिया गया है तो वहीं इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा रखी गई है. Note 7 Pro में 8 Kryo 460 कोर, 2 ARM Cortex-A76 और 6 ARM Cortex-A55 कोर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. शाओमी का दावा है कि स्नैपड्रैगन 675 सभी के लिए बेहतरीन प्रोसेसर है. चाहे वो कोई गेमर हो या सोशल मीडिया लवर.
खास बात ये भी है कि 20,000 रुपये के अंदर पहला स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. तुलनात्मक तौर पर देखें तो Note 7 में 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर दिया गया है. नोट 7 भी 10,000 रुपये के अंदर पहला स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है.
दूसरा बड़ा अंतर कैमरा डिपार्टमेंट में है. दोनों ही स्मार्टफोन में रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में भी दोनों स्मार्टफोन में सिंगल कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. Note 7 Pro शाओमी का पहला फोन है, जो 48MP कैमरे के साथ भारत में उतारा गया है. नोट 7 प्रो में प्राइमरी 48MP के लिए शाओमी ने Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल किया है. इसमें वाइड अपर्चर दिया गया है, जो कि f /1.79 का है. साथ ही यहां ढेरों कैमरा फीचर्स जैसे लाइव पोर्ट्रेट्स और लाइव स्टूडियो पोर्ट्रट्स भी दिए गए हैं. इसका दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो बोके क्लिक करने के काम आता है. Note 7 Pro में इसके अलावा हैंडहेल्ड नाइट फोटोग्राफी मोड भी दिया गया है, जिससे लो-लाइट में भी बेहतरीन शॉट्स लिए जा सकते हैं.
तुलनात्मक तौर पर बात करें तो नोट 7 में 12MP + 2MP के दो कैमरे रियर में दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में दोनों ही स्मार्टफोन्स में 13MP AI बेस्ड सेल्फी कैमरा दिया गया है.
वेरिएंट्स की बात करें तो Redmi Note 7 को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है, तो वहीं Note 7 Pro दो वेरिएंट्स- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है. Note 7 की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं Note 7 Pro को ग्राहक क्रमश: 13,999 रुपये और 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
Redmi Note 7 Pro को ग्राहक 13 मार्च से खरीद पाएंगे और वहीं Note 7 की बिक्री 6 मार्च से शुरू होगी. बाकी स्पेसिफिकेशन्स दोनों ही स्मार्टफोन्स में एक जैसे रहेंगे. दोनों स्मार्टफोन्स में ग्रेडिएंट फिनिशिंग, फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है. कलर वेरिएंट्स कुछ अलग मिलेगें जिन्हें आप खरीदते वक्त देख सकते हैं.