Advertisement

Redmi Note 7 vs Realme 3: 10,000 रु. के स्मार्टफोन्स की जंग

Redmi Note 7 vs Realme 3 :  10 हजार रुपये के अंदर दो नए स्मार्टफोन्स मार्केट में हैं. नेक टु नेक फाइट है. देखें किस स्मर्टफोन में क्या हार्डवेयर दिए गए हैं.

Realme 3, Redmi Note 7 Realme 3, Redmi Note 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

शाओमी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च किया है. अब ओपो की सबसिडरी कंपनी Realme ने भी भारत में Realme 3 लॉन्च कर दिया है. प्राइस को देखें तो Redmi Note 7 और Realme 3 में टक्कर हो सकती है. 

Realme 3 की कीमतों की शुरुआत 8,999 रुपये है. टॉप मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है. बेसिक वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मेमोरी है, जबकि टॉप वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज है.

Advertisement

Redmi Note 7 की कीमतों की बात करें तो यहां आपको शुरुआती वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगी. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB मेमोरी है. दूसरे वेरेंट की कीमत 11,999 रुपये है.

Redmi Note 7 और Relme 3 की कीमतों में 1,000 रुपये का फर्क है.

आब बात करते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स की

Realme 3

डिस्प्ले – 6.2 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले

प्रोसेसर – MediaTek Helio P70

रैम – 3GB/4GB

मेमोरी – 32GB/64GB

रियर कैमरा – डुअल कैम सेटअप (13MP+2MP)

फ्रंट कैमरा – 13 मेगापिक्सल

बैटरी – 4,230mAh

सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड ColorOS 6.0

पोर्ट्स – स्टैंडर्ड यूएसबी पोर्ट, हेडफोन जैक

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.3 इंच फुल एचडी प्लस

प्रोसेसर – क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660

रैम – 3GB/GB

Advertisement

इंटर्नल मेमोरी – 32GB/64GB

रियर कैमरा – डुअल कैम सेटअप (12+2मेगापिक्सल)

फ्रंट कैमरा – 13 मेगापिक्सल

सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10

बैटरी – 4,000mAh (फास्ट चार्जिंग) फास्ट चार्जर साथ आता है.

पोर्ट्स – USB Type C, हेडफोन जैक

10 हजार रुपये के अंदर ये दोनों ही स्मार्टफोन बढ़िया पैकेज हैं. डिजाइन के मामले में दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ते हैं. डिस्प्ले के मामले में Redmi Note 7 आगे है. कैमरा अभी टेस्ट नहीं किया, इसलिए नहीं बता सकते. दोनों स्मार्टफोन्स में लगाए गए प्रोसेसर भी एक दूसरे से ज्यादा अलग नहीं हैं.

हालांकि शाओमी ने क्वॉल्कॉम यूज किया है, जबकि Realme ने MediaTek रखा है. बैटरी की बात करें तो Realme की बैटरी बड़ी है, लेकिन शाओमी के साथ आपको फास्ट चार्जर भी मिलता है. दोनों में Android 9 Pie दिया गया है. पोर्ट्स की बात करें तो Realme 3 में आपको स्टैंडर्ड माइक्रो यूएसबी मिलता है, जबकि Note 7 में USB Type C दिया गया है. 

दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे को टक्कर देते हैं, लेकिन ओवरऑल स्पेक्स कंपेयर करें तो Redmi Note 7 आगे निकलता है. जल्द ही हम दोनों स्मार्टफोन की तुलना विस्तार से करेंगे और वीडियो के जरिए भी आपको बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement