
Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 8 Pro के नए डीप सी ब्लू कलर ऑप्शन को लॉन्च किया था. इसे भारत में फोन के इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन के तौर पर लाया गया था. अब शाओमी ने इस स्मार्टफोन के एक नए कलर ऑप्शन को चीन में लॉन्च किया है. ये ऑप्शन ट्विलाइट ऑरेंज कलर वाला है. Redmi Note 8 Pro के ट्विलाइट ऑरेंज कलर स्किम में ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है. यहां ऊपर की तरफ कैरोट पिंक शेड मौजूद है तो वहीं नीचे की तरफ लाइट ऑरेंज शेड दिया गया है.
Redmi Note 8 Pro का ट्विलाइट ऑरेंज अवतार चीन में ऑफिशियल शाओमी ई-शॉप पर लिस्ट किया गया है. हालांकि केवल 6GB + 128GB वेरिएंट और 8GB + 128GB वेरिएंट ही ट्विलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इस नए वेरिएंट की बिक्री कल यानी 9 जनवरी से चीन में की जाएगी. फिलहाल ये साफ है कि भारत में इस वेरिएंट को कब उतारा जाएगा. भारत में फिलहाल ये स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू, गामा ग्रीन, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है.
Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) HDR डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोससेर मौजूद है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. फ्रंट में यहां 20MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.