Advertisement

Redmi Note 8 और Note 8 Pro एक दूसरे से कैसे हैं अलग, यहां जानें

Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro में चार कैमरे हैं, ग्लास डिजाइन है, फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है. लेकिन प्रोसेसर अलग हैं और कई फीचर्स अलग हैं.

Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

  • Redmi Note 8 Pro गेमिंग के लिए है खास
  • Redmi Note 8 में दिया गया है Qualcomm का प्रोसेसर

Xiaomi ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं – Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro. ये दोनों स्मार्टफोन्स एक सीरीज के तो हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी अलग भी हैं. एक तरफ आपको Redmi Note 8 Pro में 64 मेगापिक्सल का Quad कैमरा मिलता है, तो दूसरी तरफ Redmi Note 8 में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा है.

Advertisement

Redmi Note 8 कीमत

कीमत की बात करें तो Redmi Note 8 की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है. इसके दो वेरिएंट हैं. बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है.

Redmi Note 8 Pro कीमत

Redmi Note 8 Pro के भी दो वेरिएंट्स हैं, लेकिन इसके अलावा एक स्पेशल वेरिएंट भी है. 6GB रैम के साथ 64GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्पेशल वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में भी डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है.

Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro में कॉमन क्या है?

Advertisement

इन दोनों स्मार्टफोन्स में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कॉमन है. इन दोनों के साथ आपको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. दोनों स्मार्टफोन्स में MIUI 10 दिया गया है और दोनों में ही अपडेट के जरिए MIUI 11 दिए जाएंगे.

दोनों ही स्मार्टफोन्स में ग्लास डिजाइन है जिसे कंपनी Aura डिजाइन कहती है. इसके साथ ही दोनों में आपको USB Type C पोर्ट मिलेगा और हेडफोन जैक मिलेंगे.

Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 के रियर पैनल पर चार कैमरे हैं, लेकिन सेंसर्स अलग हैं. फिंगरप्रिंट स्कैनर दोनों ही स्मार्टफोन्स में बैक पैनल पर दिए गए हैं.  फ्रंट और बैक पैनल पर दोनों ही स्मार्टफोन्स में Gorilla Glass 5 दिया गया है.

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले 

प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर (गेमिंग बेस्ड प्रोसेसर)

रैम -  8GB तक

स्टोरेज- 64GB, 128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10

रियर कैमरा - क्वॉड कैमरा सेटअप, (64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर,  2MP अल्ट्रा मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा- 20MP का सेल्फी कैमरा

बैटरी-  18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी

कलर वेरिएंट- गामा ग्रीन, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक

Advertisement

Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.39-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल)

प्रोसेसर - क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर

रैम -  6GB तक

स्टोरेज- 128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10

रियर कैमरा - क्वॉड कैमरा सेटअप, (48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP अल्ट्रा मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा- 13MP का सेल्फी कैमरा

बैटरी-  18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी

कलर वेरिएंट- नेप्चून ब्लू, मून लाइट व्हाइट, स्पेस ब्लैक और कॉस्मिक पर्पल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement