Advertisement

4G LTE सपोर्ट के साथ आया Lyf Water, कीमत 11,699 रुपये

रिलायंस डिजिटल ने 11,699 रुपये में लॉन्च किया है Lyf Water 5. फोन के कुछ फीचर्स अच्छे हैं लेकिन...

Lyf Water 5 Lyf Water 5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

रिलायंस ने अपने सहयोगी ब्रांड Lyf का एक नया स्मार्टफोन Lyf Water 5 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11,699 रुपये है और इसे अमेजन इंडिया से ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट के साथ 2GB रैम दिया गया है. आपको बता दें कि इसमें हाईब्रिड डुअल सिम फीचर है. इनमें से एक में 4G LTE जबकि दूसरे में 2G सपोर्ट है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमे एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसकी बैट्री 2,920mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 15घंटे की टॉकटाइम और 290 घंटे का स्टैंडवाइ टाइम देगी. दूसरे स्मार्टफोन की तरह इसकी वॉरंटी एक नहीं बल्कि दो साल है. हालांकि एक्सेसरीज पर आपको 6 महीने की वॉरंटी ही मिलेगी.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें एलटीई, एफएम रेडियो, वाईफाई और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर शामिल हैं. इस दौर में लगभग 12 हजार रुपये के स्मार्टफोन में इतने कम स्पेसिफिकेशन Lyf स्मार्टफोन के पिटने का कारण बन सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement