Advertisement

JIO फोन लॉन्च के दौरान दिखाया गया बाहुबली-2 का ट्रेलर, सुनाई मोदी के मन की बात

रिलायंस की इस बैठक में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी ने मोबाइल फोन लॉन्च किया. लॉन्च के दौरान फोन की सभी खूबियां गिनाई गईं. रिलायंस का दावा है कि ये सबसे सस्ता 4G फोन होगा.

जियो फोन का ऐलान जियो फोन का ऐलान
मोहित ग्रोवर
  • मुंबई,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं एनुएल जनरल मीटिंग शुक्रवार को हुई. मुकेश अंबानी ने इस दौरान कंपनी के 40 साल के सफर को बताया. रिलायंस की इस बैठक में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी ने मोबाइल फोन लॉन्च किया. लॉन्च के दौरान फोन की सभी खूबियां गिनाई गईं. रिलायंस का दावा है कि ये सबसे सस्ता 4G फोन होगा.

Advertisement

दिखाया बाहुबली 2 का ट्रेलर

फोन लॉन्च के दौरान दिए गए डेमो में काफी खास उदाहरण दिए गए. लॉन्च के दौरान दिखाया गया कि इस फोन में 21 भाषाएं होगी, आप इसमें कीबोर्ड के जरिए कमांड दे सकेंगे. डेमो देते हुए आकाश और ईशा ने स्टेज पर ही फोन पर बाहुबली 2 का ट्रेलर दिखाया, उसके बाद फोन में वंदे मातरम बजाया गया.

सुनाई मोदी के मन की बात

उन्होंने ऐलान किया कि इस फोन के जरिए हर कोई पूरी दुनिया से जुड़ सकता है, लॉन्च के दौरान फोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुनाया गया. बता दें कि इस स्मार्टफोन के लिए कस्टमर्स को कॉलिंग के लिए कम पैसे देने होते हैं. सितंबर तक देश भर में 10 हजार जियो ऑफिस होंगे. हम सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनर्शिप करेंगे.

Advertisement

मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम में ऐलान किया कि धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा. 153 रुपये में ही अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. उन्होंने ऐलान किया कि इस फोन में साथ में फ्री वॉयस कॉल होंगे. 15 अगस्त से सभी फीचर फोन के लिए अंबानी ने डिजिटल फ्रीडम का ऐलान किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement