Advertisement

एयरटेल और वोडाफोन ने रिलायंस जियो के प्लान्स पर उठाए सवाल

रिलायंस जियो के प्लान 31 दिसंबर के बाद लागू हो जाएंगे, बताया जा रहा है कि इसके बाद भी कंपनी अपने प्लान सस्ते कर सकती है.

क्या और सस्ता होगा जियो क्या और सस्ता होगा जियो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 31 दिसंबर तक जियो इनफोकॉम की सभी सर्विसेज फ्री हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी 31 दिसंबर के बाद भी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बटोरने के लिए नए ऑफर्स की शुरुआत करेगी.

अगर कंपनी ने वेलकम ऑफर के बाद भी नए ऑफर्स देने शुरू किए तो तो सबसे ज्यादा नुकसान भारती एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया को होगा. क्योंकि इनके लिए कस्टमर्स लाना काफी मुश्किल होगा.

Advertisement

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेलकम ऑफर खत्म होने के बाद कंपनी हाई एंड और इंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए नए पैकेज ला सकती है. इसके अलावा कंपनी होम केयर सॉल्युशन ला सकती है जिसके तहत घर के डिवास को डिजिटली कंट्रोल किया जा सकेगा.

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ भी बदलेंगे
जियो के प्रीव्यू ऑफर के बाद से ही एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने अपने डेटा रेट में कुछ हद तक कटौती की है. लेकिन यह जियो के मुकाबले काफी नहीं है. ऐसे में बताया जा रहा है कि एयरटेल औ वोडाफोन जल्दी ही अपने प्लान में बदलाव करेंगी जिससे जियो से टक्कर ली जा सके.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियां मुकेश अंबानी के 50 रुपये में 1GB डेटा के दावों पर भी सवाल उठा रही हैं. उनके मुताबिक सबसे कम 67 रुपये है न की 50 रुपये.

Advertisement

दूसरी कंपनियां उठा रही हैं सवाल
एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी है कि एयटेल और वोडाफोन अपने रिटेल वेंडर्स को यह बता रही है कि उन कस्टमर्स को कैसे हैंडल किया जाए जो जियो के टैरिफ के मुकाबले इन्हें महंगा बता रहे हैं.

वोडाफोन ने कहा है कि जियो 50 रुपये में 1GB डेटा नहीं दे रही है बल्कि इसका सबसे सस्ता प्लान 67 रुपये प्रति GB से शुरू होता है जिसके लिए यूजर को पहले 4,999 रुपये देने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement