
रिलायंस जियो ने बुधवार को अपने ग्राहकों को एक और नया तोहफा दिया है. रिलायंस जियो ने वॉयस एंड वीडियो ओवर वाई-फाई सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह सर्विस किसी भी वाई-फाई पर और भारत में हर जगह काम करेगी और 150 से ज्यादा स्मार्टफोन जियो की इस सेवा को सपोर्ट करेंगे.
कॉलिग का बेहतर अनुभव कराएगा जियो वाई-फाई
दरअसल रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस और अनुभव देने के लिए देशभर में वाई-फाई पर चलने वाली वॉइज और वीडियो सर्विस को लॉन्च किया है. जियो इस सर्विस को काफी महीनों से टेस्ट कर रहा था. लेकिन अब ये 16 जनवरी तक देशभर में लॉन्च हो जाएगी.
16 जनवरी तक पूरे देश में मिलेगी सुविधा
सबसे खास बात यह है कि जियो के ग्राहक इस सेवा के तहत वाई-फाई नेटवर्क की मदद से मुफ्त में कॉलिंग कर पाएंगे. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस सेवा को दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई सर्कल में पेश किया था, लेकिन 16 जनवरी तक इसे पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा.
जियो वाई-फाई कॉलिंग के लिए ग्राहक किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि जियो के वाई-फाई नेटवर्क पर ही इसका प्रयोग किया जा सकेगा. जियो यूजर्स इस सर्विस के जरिए वीडियो कॉल भी कर पाएंगे.
कैसे करें इस्तेमाल
उदाहरण के तौर पर अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं. VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं.जियो का कहना है कि जियो वाई-फाई कॉलिंग की मुख्य विशेषता यह है कि उपभोक्ता किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर जियो वाई-फाई कॉलिंग का उपयोग कर सकते हैं और वॉयस एवं वीडियो कॉल्स को बिना किसी परेशानी के वोल्ट और वाई-फाई के बीच आराम से बदल सकते हैं.
VoWiFi के लिए ऐसे करें सेटिंग
फिलहाल यह सुविधा 150 मोबाइल फोन में सपोर्ट करेगा. आप VoWiFi कॉलिंग की सेटिंग तभी कर पाएंगे जब आपका फोन WiFi कॉलिंग को सपोर्ट करने वाला होगा और साथ ही आपका टेलीकॉम ऑपरेटर VoWiFi की सुविधा देता हो. आप अपने फोन के सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं. अगर मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिख रहा है तो उसे इनेबल करके आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.