Advertisement

Jio ने पेश किया समर सरप्राइज ऑफर, कहा- ये तो शगुन है

समर सरप्राइज ऑफर के तहत ग्राहकों को 15 अप्रैल से पहले 99 रुपये वाले प्राइम प्लान में साइन अप करने और 303 रुपये वाला रिचार्ज करने पर 3 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी.

मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

Reliance Jio ने जियो प्राइम प्लान की डेडलाइन को आगे बढ़ाते हुए 31 मार्च की आखिरी तारीख को 15 अप्रैल कर दिया है. इसके साथ ही जियो समर सरप्राइज ऑफर को भी पेश किया है. जिसके तहत ग्राहकों को 15 अप्रैल से पहले 99 रुपये वाले प्राइम प्लान में साइन अप करने और 303 रुपये वाला रिचार्ज करने पर 3 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी.

Advertisement

जियो की तरफ से आए एक बयान में कंपनी ने बताया कि 1 महीने में ही 72 मिलियन लोगों ने जियो प्राइम प्लान के लिए साइन अप कर लिया है, जिसे कंपनी ने फ्री से पेड सर्विस में जाने के लिए इसे दुनिया का सबसे बड़ा माइग्रेशन बताया है.

Jio की फ्री सर्विस अब 15 अप्रैल तक, कंपनी ने रजिस्ट्रेशन के लिए दी 15 दिन की और मोहलत

क्या है जियो समर सरप्राइज ऑफर
जियो ने जानकारी देकर बताया कि हर जियो प्राइम मेंबर जिसने 303 रुपये या उससे ज्यादा वाले प्लान का रिचार्ज कराया है उन्हें 3 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी. इसका मतलब अगर आप जियो प्राइम मेंबरशिप खरीदते हैं और 303 रुपये या उससे ज्यादा वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं तो आप जून तक जियो सर्विस का उपयोग फ्री में कर पाएंगे उसके बाद जुलाइ से आपको पैसे देना चालू करना होगा. अगर आप पहले से ही जियो प्राइम मेंबर है तो आपको भी ये मुफ्त सेवा मिलेगी, जिसके लिए आपको और कुछ नहीं करना होगा.

Advertisement

कंपनी ने बताया कि जियो प्राइम मेंबरशिप के कई सरप्राइज में से ये सिर्फ पहली घोषणा है. साथ में ये भी बताया कि जो यूजर्स तारीख बढ़ने के बाद भी रिचार्ज नहीं कराएंगे उनकी सर्विस बंद भी हो सकती है.

Jio Effect: 28GB 4G डेटा दे रहा है Idea, इन यूजर्स को मिलेगा फ्री

जियो ने जानकारी दी है कि भारत में खास मौकों पर शगुन देने की परंपरा है इसलिए हमने ग्राहकों के पहली बार रिचार्ज करने के शुभ अवसर पर जियो समर सरप्राइज ऑफर पेश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement