Advertisement

Auto Expo में आज Reliance Jio लॉन्च करेगी कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी

Auto Expo 2020 के दौरान Reliance Jio कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस दौरान कंपनी ट्रैकिंग सिस्मट और क्लाउड मैनेजमेंट लॉन्च कर सकती है. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

Auto Expo 2020 की शुरुआत हो चुकी है. रिलायंस जियो भारत की ऐसी पहली टेलीकॉम कंपनी होगी जो इस दौरान कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी पेश करेगी.  गौरतलब है कि Reliance Jio काफी समय से कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी पर काम कर रही है.

Reliance Jio भारत में अब सिर्फ टेलीकॉम पर ही नहीं, बल्कि खुद को IoT यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स की कंपनी के तौर पर भी स्थापित कर रही है. लॉन्च से ही कंपनी ने अपनी इस स्ट्रैटिजी के बारे में बताया था.

Advertisement

Mint की एक रिपोर्ट के मुताबिक Auto Expo में कनेक्टेड कार टेक लॉन्च के बारे में जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा है, 'Jio एक कार कनेक्ट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम को ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक कंपनियों के लिए तैयार किया गया है. इस एक्सपो में कंपनी फ्यूचर कार्स के लिए कनेक्टिविटी, नेटवर्क और टेक्नॉलजी के बारे में बताएगी'

मुमकिन है Reliance Jio का ये कनेक्टेड ट्रैकिंग सिस्टम को कंपनी स्टैंडअलोन डिवाइस के तौर पर भी लॉन्च कर सकती है ताकि देश भर में इसे यूज किया जा सके. नवी मुंबई के अपने कैंपस में कंपनी साल भर  से कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी की टेस्टिंग कर रही है.

यह भी पढ़ें -  Flipkart पर Apple की सेल शुरू, सस्ते मिल रहे हैं iPhone

रिपोर्ट के मुताबिक Auto Expo 2020 में रिलायंस जियो फ्यूचर कार्स के लिए क्लाउड मैनेजमेंट सहित, डेटा मैनेजमेंट और हार्डवेयर प्लैटफॉर्म लॉन्च कर सकती है.  हालांकि रिलायंस जियो ने अब तक ऑटो एक्स्पो में क्या लॉन्च किया जाएगा इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement