Advertisement

Jio यूजर्स के पास पुराने और सस्ते प्लान से रिचार्ज कराने का मौका

Jio यूजर्स के पास अब भी पुराने प्लान से रिचार्ज करने का मौका है. लेकिन यहां एक पेंच भी है. आपको वेबसाइट पर जा कर लॉग इन करके ये प्रोसेस फॉलो करना होगा. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

Reliance Jio सहित लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी की है. रिलायंस जियो ने IUC चार्ज के बाद नए पैक्स लॉन्च किए और आखिर में बढ़ोतरी के बाद प्लान रिवाइज कर दिए.

अब भी Reliance Jio यूजर्स के पास ये मौका है कि वो पुराने प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज करा सकते हैं. All In One प्लान्स  के तहत नए पैक्स आ चुके हैं जो पहले से महंगे हैं. हालांकि कंपनी ने ये जरूर दावा किया है कि इसमें एडिशनल फायदे भी हैं.

Advertisement

पुराने जियो के प्लान्स से अपने नंबर को रिचार्ज कराने के लिए आपको रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जा कर अपने फोन नंबर से लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद सेटिंग्स में जाना है. यहां आपको टैरिफ प्रोटेक्शन का ऑप्शन मिलेगा.

टैरिफ प्रोटेक्शन में आपको पुराने प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट दिखेगी जहां से आप पैक सेलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन ये ऑप्शन सिर्फ उन यूजर्स को दिख रहा है जिनका प्लान पहले से ऐक्टिव नहीं है. अगर आपके पास कोई ऐक्टिव प्लान नहीं है तब ही आप पुराने प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं.

हालांकि ये जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है. सबसे पहले इसे DreamDTH फोरम पर रिपोर्ट किया गया था. इसके बाद कई लोगों ने इसकी पुष्टि की है. अगर आपके पास जियो है और कोई ऐक्टिव प्लान नहीं है तो आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement